HomeUncategorizedत्यौहारों के पहले केंद्र से फिर मिली राहत : घरेलु के बाद...

त्यौहारों के पहले केंद्र से फिर मिली राहत : घरेलु के बाद क​मर्शियल सिलेंडर के कीमत 157 रुपये हुए कम

मिरर मीडिया : त्यौहारों के सीजन से पहले मोदी सरकार ने एक और बड़ा तोहफा दिया है। पहले घरेलू गैस सिलेंडरों के दामों में कमी करने के बाद अब क​मर्शियल सिलेंडर का उपयोग करने वाले कमर्शियल उपभोक्ताओं को भी बड़ी राहत प्रदान की है। बता दें कि मोदी सरकार ने 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर के रेट आज से कम कर दिए हैं। दिल्ली में 157 रुपये कम होकर अब कॉमर्शियल सिलेंडर 1522.50 रुपये का हो गया है।

एक सितंबर से यह रेट लागू है। दिल्ली में यह 1680 के बजाय 1522.50 रुपये में और कोलकाता में आज से 1802.50 की जगह अब 1636 रुपये में मिलेगा। इसी तरह पहले मुंबई में इसकी कीमत 1640.50 रुपये थी और अब घटकर 1482 रुपये हो गई है।

बता दें मंगलवार को रसोई गैस सिलेंडर (LPG) के दाम 200 रुपये घटा दिए गए थे। सरकार के इस नए फैसले के बाद अब LPG सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमतों में बड़े बदलाव हुए हैं। देश की राजधानी दिल्ली में अब 14.2 किलो के घरेलू LPG सिलेंडर 903 रुपये में बिक रहे हैं। ग्राहकों को अब पहले के मुकाबले 200 रुपये सस्ती कीमत पर सिलेंडर मिलने लगे हैं।

इससे पहले हाल ही में मोदी सरकार रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 200 रुपये की बड़ी कटौती की है। इसके साथ ही 75 लाख महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन का तोहफा भी मोदी सरकार ने दिया है। इस फैसले से आम लोगों को महंगाई से बड़ी राहत मिलेगी। हाल के दिनों के आसमान छूती महंगाई के चलते लोगों की परेशानी बढ़ी थी। इस पहल से लोगों को थोड़ी राहत होगी। आपको बता दें कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार गरीबों को सिर्फ 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध करा रही है। वहीं, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अगस्त माह में 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा कर चुके हैं।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular