बिजली से जुड़ी तमाम समस्याओं का ऊर्जा मेले में किया जाएगा निराकरण : इन पांच जगहों पर उपभोक्ता उठा सकते हैं लाभ
1 min read
मिरर मीडिया : जिले में लगातार बिजली की समस्याओं को देखते हुए एवं उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा शनिवार यानी 21 जनवरी को धनबाद के विभिन्न स्थलों पर ऊर्जा मेला का आयोजन किया जा रहा है।
बता दें कि इस मेला में उपभोक्ताओं से सम्बंधित बिजली बिल में त्रुटियों की सुधार, नया विद्युत संबंध, बिजली बिल जमा, ख़राब मीटर को बदलने से सम्बंधित, बिजली चोरी अथवा नीलामवाद परिवाद ( Certificate case) से सम्बंधित मामलों की सुनवाई अथवा निपटारा किया जाएगा।
वहीं इसके साथ ही उपभोक्ताओं को झारखंड सरकार से 100 यूनिट मुफ्त बिजली दिए जाने को लेकर भी जागरूक किया जाएगा। जबकि उपभोक्ताओं इस मेले में उपभोक्ता के सुझाव का भी स्वागत किया जाएगा।
सुबह 10:30 बजे से 4 बजे तक इन निम्न जगहों पर लगाया जाएगा ऊर्जा मेला
👉🏻धनबाद स्थित जोड़ाफाटक के विद्युत शक्ति उपकेंद्र मनईटांड में
👉🏻विद्युत आपूर्ति प्रमंडल झरियाके बाघमारा पंचायत भवन मुकुंदा में
👉🏻गोविंदपुर स्थित बरियों मोड़ ग्रामीण बैंक के पास
👉🏻निरसा स्थित विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल निरसा 01 एवं 02 कार्यालय
👉🏻निरसा स्थित विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल चिरकुण्डा कार्यालय
वहीँ इस संदर्भ में अधीक्षण अभियंता ने बताया कि बिजली से जुड़ी तमाम समस्याओं के निराकरण के लिए उपभोक्ता एक ही स्थान पर ऊर्जा मेले में पहुँच कर इसका लाभ उठाए। इस मेले में बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे जो उपभोक्ता की समस्याओं को सुनकर उनका निपटारा करेंगे।