HomeELECTIONसुरक्षा के सख्‍त इंंतजाम के बीच चौथे व अंतिम चरण का मतदान,...

सुरक्षा के सख्‍त इंंतजाम के बीच चौथे व अंतिम चरण का मतदान, मतदाताओं की लंबी कतार, सुबह 9 बजे तक 17.38 प्रतिशत मतदान

जमशेदपुर : पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण के लिए सभी मतदान केंद्रों पर शुक्रवार को सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू हो चुका है। गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण का मतदान शांतिपूर्ण वातावरण में चल रहा है। सुबह 7 बजे से सभी मतदान केंद्रों पर लोग जुटने शुरू हो गए। मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार है। मतदान को लेकर अहले सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाता लंबी लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

सुबह 9 बजे तक गोलमुरी सह जमशेदपुर में 17.38 प्रतिशत मतदान किए जा चुके हैं। वहीं विभिन्न मतदान केंद्रों का अनुमंडल पदाधिकारी धालभूमगढ संदीप कुमार मीणा द्वारा निरीक्षण कर विधि व्यवस्था के संधारण का जायजा लिया गया। साथ ही मतदाताओं को भी सही तरीके से मताधिकार के प्रयोग को लेकर जागरूक करते दिखे, ताकि काउंटिंग के दौरान वोट रिजेक्ट कम से कम हो। बता दें कि चौथे चरण में गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड के कुल 55 पंचायतों के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चौथे चरण की मतगणना 31 मई से 3 जून तक(सुबह 8 बजे से संध्या 8 बजे)होगी। चौथे चरण का मतगणना कार्य परसुडीह स्थित बाजार समिति के परिसर में किया जाएगा

चौथे चरण के चुनाव में गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड के 711 मतदान केन्द्रों पर कुल 272079 मतदाता (137119 पुरूष मतदाता, 134957 महिला मतदाता तथा 3 ट्रांसजेंडर मतदाता) अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम भी किए गए। निर्वाचन कार्य के सुगम व सफल संचालन के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में मतदान कराये जा रहे है। 253 पुलिस पदाधिकारी, 714 पुलिस बल (होमगार्ड सहित), सीआरपीएफ की 2 टुकड़ी की तैनाती की गई है। आपात स्थिति में emergency evacuation plan के लिए हैलिपेड के लिए स्थल चिन्हित किया गया है।

Most Popular