Homeधनबादबीपीएल कोटे के तहत नामांकन को लेकर अब 26 फरवरी तक लिया...

बीपीएल कोटे के तहत नामांकन को लेकर अब 26 फरवरी तक लिया जाएगा आवेदन : लॉटरी 3 मार्च को

मिरर मीडिया : दिल्ली पब्लिक स्कूल बीपीएल कोटे के तहत नामांकन को लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया इस दौरान सभी स्कूलों के प्राचार्य एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रहे। आपको बता दें कि जिले के पब्लिक स्कूलों में बीपीएल एडमिशन के लिए लॉटरी का आयोजन 22 फरवरी निर्धारित था। लेकिन डीएसई ने सोमवार को सभी पब्लिक स्कूलों के प्राचार्यों संग बैठक कर लॉटरी और आवेदन की तिथि बढ़ा दी है।

जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्रभूषण सिंह ने बताया कि बैठक में प्राचार्यों संग बातचीत कर इस संबंध में निर्णय लिया गया है। सभी स्कूलों के लिए पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।स्कूलों को बीपीएल एडमिशन के लिए प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी करने का समय कम मिला है। इसको देखते हुए 26 फरवरी तक आवेदन लिया जाएगा वही 3 मार्च को लॉटरी किया जाएगा। इस बीच स्कूलों को स्कूटनी का मौका मिलेगा।

गौरतलब है कि जिले के पब्लिक स्कूलों में सत्र 2022-23 में बीपीएल एडमिशन की सीटें घटा दी हैं। कुल सीटों की संख्या में कमी के कारण इंट्री क्लास में बीपीएल सीटों की संख्या कम हो गई है। डीएसई कार्यालय सह आरटीई नोडल ऑफिसर को भेजी जा रही रिपोर्ट में यह बातें सामने आ रही हैं। स्कूलों का तर्क है कि शहर व आसपास में संचालित बड़े स्कूलों को छोड़ कर अन्य पब्लिक स्कूलों में कोरोना महामारी के कारण सभी सीटों पर एडमिशन नहीं हो रहा है। इस कारण कुल सीटों की संख्या घटा दी गई है। स्कूलों की ओर से इस संबंध में डीएसई को फोन कर जानकारी भी दी जा रही है कि 75 फीसदी सामान्य सीटों पर एडमिशन नहीं हो पा रहा है। ऐसे में स्कूल प्रबंधन क्या करें। यही कारण है कि कई स्कूलों में बीपीएल कोटे में सीटों की संख्या 4 से 6 के बीच है। इस कारण बच्चों के बीच नामांकन के लिए प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है।

बता दे की  धनबाद में मान्यता प्राप्त 64 पब्लिक स्कूलों में बीपीएल कोटे की सीटों पर एडमिशन होना है पूर्व में 53 मान्यता प्राप्त स्कूलों में 550 से अधिक सीटें थी। इस बार आरटीई मान्यता प्राप्त स्कूलों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है। स्थानीय विभाग कुल सीटों की संख्या व बीपीएल सीटों की संख्या के बारे में पूरी रिपोर्ट मिलने का इंतजार कर रहा है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular