धनबाद सिंदरी पैसेंजर का किराया संशोधन व गोमो तक परिचालन करवाने की मांग को लेकर भारतीय रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को सौंपा आवेदन
1 min read
पूर्व एन०एस०एस स्वयंसेवक आशीष कुमार ने सौंपा 11 पृष्ठों का आवेदन
मिरर मीडिया : धनबाद सिंदरी पैसेंजर का किराया संशोधन करवाने तथा डीएस पैसेंजर का परिचालन गोमो तक करवाने की मांग को लेकर बुधवार को पूर्व एन०एस०एस स्वयंसेवक आशीष कुमार सिंह ने दिल्ली पहुंचकर भारतीय रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को 11 पृष्ठों का आवेदन दिया है।आवेदन के मुख्य पत्र के साथ आशीष के ईमेल आईडी पर प्राप्त जनता के आवेदनों को संलग्न किया गया है। संलग्न आवेदकों में लोगों ने यह आग्रह किया है की धनबाद सिंदरी पैसेंजर का किराया पहले की तरह 10 रूपये होना चाहिए जबकि पैसेंजर का परिचालन गोमो तक करने की भी मांग की है।
गौरतलब है कि धनबाद सिंदरी पैसेंजर का उपयोग दैनिक मजदूर ,कामगार, विद्यार्थी ,सब्जी विक्रेता तथा अन्य साधारण लोग प्रतिदिन अपने कार्यस्थल तक पहुंचने और घर वापसी के लिए करते हैं। ऐसी स्थिति में वर्ष 2021 से ही स्पेशल के तर्ज पर एक्सप्रेस ट्रेनों के समतुल्य 30 रूपये किराया धनबाद सिंदरी पैसेंजर में लोगों को चुकाना पड़ रहा है जो आम जनों के पॉकेट पर बोझ बन रहा है।
वहीं पतंजलि परिवार के उमाशंकर सिंह तथा शिक्षक आयुष सिंह का कहना है की उपरोक्त पैसेंजर ट्रेन का किराया कम होने से आम जनों तथा विद्यार्थियों को राहत होगी, यह पैसेंजर ट्रेन सिंदरी के लोगों के लिए जीवन रेखा के समान है।
इस बाबत सकारात्मक आश्वासन प्राप्त हुआ है हालांकि अगर 15 दिनों में मूल्य संशोधन नहीं हुआ तो आगे रेल मंत्री को भी इस ओर ध्यान केंद्रित करते हुए आग्रह किया जाएगा।