बरटांड के दुकानदार ने रस्सी के सहारे लटक के कर ली आत्महत्या : भवानी ट्रेडर्स का मालिक है मृतक : भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए
1 min read
मिरर मीडिया : बरटांड स्तिथ बस अड्डे के पास शुक्रवार को भवानी ट्रेडर्स के मालिक निर्मल बरनवाल ने अपने दुकान में रस्सी के सहारे लटक के आत्महत्या कर ली। कई घंटो के बाद जब सभी दुकानदारों द्वारा सड़क जाम किया गया तब पुलिस द्वारा उनके शव को उतारा गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। आत्महत्या का कारण उनके मानसिक स्तिथि का ठीक न होना बताया जा रहा है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद उनके परिजन वहां पहुंचे। उनके फुफेरे भाई ने अधिक जानकारी देते हुए बताया की इनकी उम्र 35 वर्ष के आस पास थी। इनकी शादी नहीं हुई थी। हाल के दिनों में इनके पिताजी का देहांत हो गया था। जिसके बाद से ही इनकी मानसिक स्तिथि ठीक नहीं थी। आत्महत्या का कारण अभी तो उनके मानसिक हालत का ठीक न होना ही कहा जा सकता है।
बरटांड चैंबर के अध्यक्ष ने बताया की उनको घटना की जानकारी आस पास के दुकानदारों ने दी। जब वे घटना स्थल पर आए तो आत्महत्या की सूचना को सही पाया। पुलिस द्वारा आगे की कारवाई की जा रही है। जहां तक कारण की बात है ऐसा क्यों किया तो ज्यादा जानकारी उनके परिवार के लोग बता सकते है।