बाघमारा। बीसीसीएल के एकीकृत ब्लॉक 2 परियोजना के विद्युत एवं यांत्रिक विभाग के वरिष्ठ अभियंता एस.एन. मिश्रा की सेवानिवृत्ति के अवसर पर जमुनिया नदी के तट पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता परियोजना पदाधिकारी टी.एस. चौहान ने की, जबकि संचालन उत्तम कुमार पांडेय ने किया।
परियोजना पदाधिकारी टी.एस. चौहान ने इस अवसर पर कहा कि एस.एन. मिश्रा कर्तव्यनिष्ठ और कंपनी के प्रति वफादार कर्मचारी रहे हैं। उन्होंने अथक परिश्रम से कार्य कर कंपनी की सेवा की है। उनके योगदान से सभी कर्मचारियों को प्रेरणा लेनी चाहिए, ताकि वे भी अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा से पालन कर सकें।
इस विदाई समारोह में कोलियरी प्रबंधक रणविजय सिंह, विद्युत एवं यांत्रिक विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक आलोक कुमार, सूरज वर्मा, गौरव कुमार, अशोक शर्मा, राहुल गांधी, सौरव कुमार, अमित महतो, कमलेश पांडेय, फोरमैन वीरेंद्र कुमार, अभियंता नितिन कुमार, धनबाद पुणेरी कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय सचिव उत्तम कुमार पांडेय और राम कुमार पांडेय सहित कई कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान एस.एन. मिश्रा के समर्पण और उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।