Homeराज्यJamshedpur NewsJamshedpur : हल्कावार सप्ताह में दो दिन लगेंगे कैम्प, लंबित म्यूटेशन का...

Jamshedpur : हल्कावार सप्ताह में दो दिन लगेंगे कैम्प, लंबित म्यूटेशन का होगा निष्पादन

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : राजस्व विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक में अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद की अध्यक्षता में जमीन का म्यूटेशन, सक्सेशन म्यूटेशन, पार्टीशन म्यूटेशन, मयूटेशन अपील, भूमि सीमांकन, परिसोधन, ऑनलाइन लगान, भू-अधिग्रहण में प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में एसडीएम घाटशिला सुनील चंद्र, एलआरडीसी घाटशिला व धालभूम, सभी सीओ, सब रजिस्ट्रार जमशेदपुर, सीआई, हल्का कर्मचारी बैठक में उपस्थित रहे।

समीक्षा के क्रम में लंबित म्यूटेशन के आवेदनों को लेकर अपर उपायुक्त ने सख्त निर्देश दिया कि निर्धारित समयसीमा में ही आवेदनों का निष्पादन सुनिश्चित करें। वैसे आवेदन जो 90 दिनों से ज्यादा लंबित हैं उन्हें यथाशीघ्र निष्पादित करें। म्यूटेशन के कुल आवेदनों में 37 फीसदी आवेदन रिजेक्ट होने पर सभी सीओ को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि रिजेक्शन की स्थिति में कारण का स्पष्ट उल्लेख हो। वहीं शहरी क्षेत्र अंतर्गत आवसीय सोसायटी के फ्लैट के लंबित म्यूटेशन के मामलों के निष्पादन के लिए कुल रकवा के आधार पर म्यूटेशन करने का निर्देश दिया गया। लम्बित म्यूटेशन के शीघ्र निष्पादन के लिए हल्कावार सप्ताह में दो दिन कैम्प आयोजित करने का निर्देश दिया गया।

सक्सेशन म्यूटेशन को लेकर सभी अंचल को निर्देशित किया गया कि सभी तहसील कचहरी और अंचल कार्यालय में इस आशय का सूचना डिस्पले किया जाए कि सुओ मोटो और सक्सेशन म्यूटेशन के आवेदन के साथ क्या-क्या कागजात जमा करना है ताकि लोगों को बार-बार अंचल का चक्कर नहीं लगाना पड़े। ऑनलाइन लगान में जिले की उपलब्धि 56 फीसदी है वहीं डुमरिया, बोड़ाम, गुड़ाबांदा और मुसाबनी में 40 फीसदी से कम उपलब्धि होने पर हल्का कर्मचारी को राजस्व संग्रहण में बढ़ोत्तरी का निदेश दिया गया। राजस्व मामलों की सुनवाई के लिए नियमित रूप से कोर्ट लगाने का निदेश दिया गया।

Most Popular