आयुक्त, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल की अध्यक्षता में सभी विकास कार्य एवं योजनाओं के प्रगति की, की गई समीक्षा
मिरर मीडिया : आयुक्त, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल सह अध्यक्ष, झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार, सुमन कैथरीन किस्पोट्टा की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) के 34 वीं प्रबंध पर्षद की बैठक संपन्न हुई। इसमें जेआरडीए के तहत चल रहे सभी विकास कार्य एवं योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक में बेलगड़िया में चल रहे कार्य का डिवीएशन एस्टीमेट, रिवाइज एस्टीमेट, समय अवधि का विस्तार इत्यादि पर चर्चा की गई।
वहीं बेलगड़िया में निर्मित चार शॉपिंग सेंटर की 60 दुकानें के एलोटमेंट एवं एक कम्युनिटी सेंटर को समिति बनाकर हैंडओवर करने का निर्णय लिया गया।
साथ ही झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार के कार्यालय में लेखापाल, कनीय अभियंता, वरीय अभियंता व अन्य कर्मियों को पदस्थापित करने पर भी चर्चा की गई।
बैठक के दौरान प्रबंध पर्षद ने 31 जुलाई 2023 तक के फंड यूटिलाइजेशन को स्वीकृति तथा वित्तीय वर्ष 2021-22 के ऑडिट रिपोर्ट को अनुमोदन प्रदान किया।
बैठक में बेलगड़िया के विद्युत विपत्र का भुगतान करने, स्कूल, प्रायमरी हेल्थ सेंटर, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, आंगनबाड़ी सेंटर का निर्माण करने, राइट्स लिमिटेड की समय अवधि विस्तार करने तथा डीपीआर समर्पित करने पर उनके बिल का भुगतान करने, बेलगड़िया में एक पुलिस आउटपोस्ट स्थापित करने, रेवेन्यू बजट, कैपिटल बजट पर चर्चा की गई।
बैठक में आयुक्त, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल सह अध्यक्ष, झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार, सुमन कैथरीन किस्पोट्टा, परिवहन सचिव हजारीबाग रवि राज शर्मा, उपायुक्त वरुण रंजन, उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक समीरन दत्ता, निदेशक तकनिकी (ऑपरेशन) उदय अनंत कांवले, झरिया मास्टर प्लान के महाप्रबंधक डी मित्तल, जेआरडीए के प्रभारी कुमार बंधु कच्छप, जेआरडीए के महाप्रबंधक (सिविल) देवेंद्र महापात्रा, बीसीसीएल के महाप्रबंधक पर्यावरण, सीएमपीडीआईएल के क्षेत्रीय प्रबंधक सहित बीसीसीएल एवं जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
बैठक से पूर्व आयुक्त, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल सह अध्यक्ष, जेआरडीए, सुमन कैथरीन किस्पोट्टा को सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वहीं समाहरणालय के सभागार में जीएम सिविल जेआरडीए ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर आयुक्त, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल सह अध्यक्ष, जेआरडीए एवं उपायुक्त का तथा जेआरडीए के प्रभारी ने बीसीसीएल सीएमडी का स्वागत किया।