मिरर मीडिया : सोमवार को रणधीर वर्मा चौक पर राज्य में बढ़ती मंहगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ भारतीय जनतंत्र मोर्चा द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया। धरने से पहले शंख बजा कर कार्यकर्म की शुरुआत की गई। इस दौरान संगठन से संबंधित तमाम कार्यकर्ता वहां मौजूद रहें और सरकार के विरुद्ध नारे लगाए।
वहीं संगठन के जिला अध्यक्ष ने बताया कि राज्य में बढ़ती मंहगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ एक दिवसीय धरने पर बैठे है । उन्होंने कहा की धनबाद में बड़े पैमाने पर कोयले की लूट हो रही है ,सब सरकार के संरक्षण में हो रहा है और अधिकारी मौन धारण किए हुए हैं | सरकार ने रोजगार के जो वादे किए थे,उसमें भी नाकाम रही है । किसानो और मजदूरों की समस्या के लिए यह आन्दोलन किया जा रहा है। इस धरने के माध्यम से राज्यपाल को उपायुक्त के जरिए आवेदन सौंपेंगे। ताकि जल्द से जल्द समस्या का निदान हो सके। अगर समस्याओं का निदान नहीं होगा तो उग्र आंदोलन को संगठन बाध्य होगा।