डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चल रहे सियासी घमासान के बीच, बुधवार को कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। शिंदे ने कहा, मैंने कभी खुद को मुख्यमंत्री नहीं समझा। मैंने हर पल जनता के लिए काम किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने हमेशा मेरा साथ दिया। मोदी और शाह में जनता के सपनों को पूरा करने की ताकत है।
भविष्य में सीएम भाजपा से होगा: शिंदे
एकनाथ शिंदे ने आगे कहा, महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री भाजपा से ही होगा। मैंने प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात की थी और उन्हें बताया कि हमारे बीच कोई अड़चन नहीं है। जो भी निर्णय वे लेंगे, हम उसे स्वीकार करेंगे। हम सभी एनडीए का हिस्सा हैं और रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि महायुति मजबूत है और हम सब मिलकर काम करने को तैयार हैं।
पार्टी और जनता को धन्यवाद
शिंदे ने महाराष्ट्र के मतदाताओं का धन्यवाद करते हुए कहा, मैं महाराष्ट्र के सभी मतदाताओं को महायुति का समर्थन करने और हमें भारी जीत दिलाने के लिए धन्यवाद देता हूं। यह अभूतपूर्व है। प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ने एक आम शिवसैनिक को मुख्यमंत्री बनाने के बालासाहेब ठाकरे के सपने को पूरा किया। वे हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं।
कार्यकर्ता के तौर पर किया काम, कभी खुद को सीएम नहीं समझा
शिंदे ने अपने कार्यकाल के बारे में बताते हुए कहा, हमने लाडकी बहिन योजना पर अच्छा काम किया। मैं हमेशा एक कार्यकर्ता के तौर पर काम करता रहा हूं। मैंने कभी खुद को मुख्यमंत्री नहीं समझा, क्योंकि मुख्यमंत्री का मतलब आम आदमी से है। मैंने यही सोचकर काम किया। हमें जनता के लिए काम करना चाहिए, और मैं उनके दर्द को समझता हूं।
सीएम पद पर भाजपा के फैसले का समर्थन
शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा, कि पिछले कुछ दिनों से अफवाहें उड़ रही थीं कि कोई नाराज है, लेकिन हम नाराज होने वाले लोग नहीं हैं। मैंने कल प्रधानमंत्री से बात की और उन्हें बताया कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने में हमारी तरफ से कोई बाधा नहीं है। हम उनका फैसला स्वीकार करेंगे। मुख्यमंत्री पद के बारे में भाजपा के वरिष्ठ नेता जो भी फैसला करेंगे, शिवसेना उनका पूरा समर्थन करेगी।
महाराष्ट्र चुनाव परिणाम – भाजपा गठबंधन को मिली प्रचंड जीत
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 20 नवंबर को मतदान हुआ था और 23 नवंबर को परिणाम घोषित हुए। भाजपा गठबंधन को 236 सीटों के साथ स्पष्ट जीत मिली, जबकि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) को 49 सीटें मिलीं। भाजपा ने 132 सीटें, कांग्रेस ने 16, शिवसेना (यूबीटी) ने 20 और एनसीपी ने 10 सीटें जीतीं।
पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।