बिहार की राजनीति में तेजस्वी यादव को महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया गया है। इसके साथ ही प्रदेश का सियासी पारा और चढ़ गया है। तेजस्वी के सीएम फेस घोषित होने के बाद एक तरफ एनडीए हमलावर तो दूसरी तरफ आरजेडी ने भी आक्रमक रूख अपना लिया है। आरजेडी ने तेजस्वी को बिहार का नायक बताया गया है। इसके साथ ही “तेजस्वी यादव का बिहार का नायक” का पोस्टर जारी किया गया है।

तेजस्वी यादव का एक नया पोस्टर
राजद ने शनिवार को पटना में पार्टी कार्यालय के बाहर तेजस्वी यादव का एक नया पोस्टर जारी किया। इस पोस्टर में तेजस्वी यादव की तस्वीर के साथ लिखा ‘बिहार का नायक’। पटना में आरजेडी कार्यालय के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है।
तेजस्वी को बिहार के नायक के रूप में किया पेश
आरजेडी की ओर से जारी नए पोस्टर में तेजस्वी यादव का हंसता हुआ फोटो रखा गया है, साथ लिखा गया है-बिहार का नायक। राजद इस पोस्टर के जरिए तेजस्वी यादव को बिहार के नायक के रूप में पेश कर रही है।
सम्राट चौधरी ने कसा तंज
आरजेडी की ओर से “नायक” वाले पोस्टर के बाद बिहार का सियासी पारा और चढ़ गया है। बीजेपी नेता और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव के पोस्टर पर हमला बोला है और उन्होंने कहा, “जिसका पूरा परिवार बिहार की कहानी का खलनायक रहा हो, वह अचानक नायक कैसे बन सकता है?” उन्होंने लालू प्रसाद यादव की तुलना बॉलीवुड के खलनायक गब्बर सिंह से की।
तेजस्वी पर पप्पू यादव का तंज
वहीं, पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव के इस पोस्टर पर तंज कसा है। पप्पू यादव ने कहा कि मैं बिहार का बेटा हूं, सेवक हूं और बेटा व सेवक ही रहूंगा। मुझे नायक बनने की कोई इच्छा नहीं है।

