सड़क हादसे में बीजेपी नेता के पुत्र की मौत, स्कॉर्पियो व ट्रेलर में टक्कर
1 min read
जमशेदपुर: चांडिल थाना क्षेत्र के शहरबेड़ा चौक के पास भाजपा नेता बास्को बेसरा के पुत्र की स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता के पुत्र का संतुलन बिगड़ने से स्कॉर्पियो डिवाइडर पर चढ़ गया। जिससे स्कॉर्पियो एक ट्रेलर से जा टकराया।
बता इस घटना में बास्को बेसरा के पुत्र व पुत्री समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना से स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं सूचना मिलते ही चांडिल पुलिस मौके पर घटनास्थल पर पहुंची। जहां सभी घायलों को स्थानीय लोगो के सहारे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान बास्को बेसरा के छोटे पुत्र अनमोल बेसरा और एक लड़की जिसकी मृत्यु हुई है वह डिमना की बताई जा रही है और पीछे बैठे युवक का नाम युवराज सिंह बताया जा रहा है जिसका इलाज चल रहा है।
वही इलाज के दौरान चिकित्सकों ने बास्को बेसरा के छोटे पुत्र अनमोल बेसरा और एक लड़की को मृत घोषित कर दिया। पीछे वाले युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।