HomeUncategorizedगुजरात: विजय रुपाणी के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद BJP...

गुजरात: विजय रुपाणी के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद BJP विधायक दल की बैठक आज

मिरर मीडिया : विजय रुपाणी के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद आज गुजरात में बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई गई हैl वहीँ विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला होगाl केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और नरेंद्र सिंह तोमर बतौर पर्यवेक्षक गुजरात में मौजूद हैंl पार्टी महासचिव तरुण चुघ भी अहमदाबाद पहुंचे हैंl अहमदाबाद पहुंचने पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हम यहां गुजरात के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर आगे की चर्चा करने आए हैंl हम पहले प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के अन्य नेताओं के साथ चर्चा करेंगेl

इस बीच, पार्टी में नए सीएम के नाम को लेकर कयासबाजी का दौर जारी है और अब गुजरात की कमान किसके हाथों में होगी, इस पर आज फैसला होने की उम्मीद है। विजय रूपाणी के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए गुजरात भाजपा विधायक दल की आज बैठक होने है। इस बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर कई नाम रेस में सामने आ रहे हैं।

गौरतलब है कि, सीएम पद की रेस में नितिन पटेल का नाम भी शामिल हैl नितिन पटेल वर्तमान में गुजरात के उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत हैं। वह गुजरात सरकार में साल 2001 में वित्त मंत्री बनाए गये  थे। पटेल छह बार के विधायक हैं और तीन दशक का उनका राजनीतिक करियर है। 1990 में पहली बार गुजरात विधानसभा से वो विधायक बने थे। नितिन पटेल उत्तरी गुजरात के रहने वाले हैं।

Most Popular