धालभूमगढ़ हवाई अड्डा का निर्माण अब तक शुरू नहीं होने के लिए राज्‍य सरकार जिम्मेवार : जयंत सिन्हा

जमशेदपुर : धालभूमगढ़ हवाई अड्डा का निर्माण अब तक शुरू नहीं होने के लिए पूर्व नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने झारखंड सरकार को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट निर्माण का शिलान्यास के बाद अब तक काम  शुरू नहीं हो सका है। 2019 जनवरी में  तत्कालीन भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री रघुवर दास और सांसद विद्युत वरण महतो की उपस्थिति में एयरपोर्ट निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया था। केंद्र सरकार के उड़ान योजना के तहत  इस परियोजना के लिए 100 करोड़ रुपये भी आवंटित किए गए थे। बावजूद इसके अबतक काम शुरू नहीं हो सका। उन्होंने  राज्य सरकार पर जमशेदपुर की उपेक्षा का भी आरोप लगाया। पूर्व उड्डयन मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार एयरपोर्ट निर्माण के लिए निरंतर प्रयासरत है।  खुद झामुमो के विधायक भी इसकी उपयोगिता को समझकर एयरपोर्ट निर्माण की बात कर रहे हैं। सरकार गठन के 19 महीने बाद भी सरकार ने अपनी राज्य के विकास के प्रति  प्राथमिकता स्पष्ट नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को केवल विधानसभा में नमाज की चिंता है लेकिन एयरपोर्ट परियोजना के निर्माण की चिंता नहीं है। सांसद विद्युत वरण महतो ने भी एयरपोर्ट निर्माण में हो रही देरी को लेकर राज्य सरकार को जिम्मेवार बताया है। एयरपोर्ट निर्माण से औद्योगिक क्षेत्र को विकास की एक नई दिशा मिलेगी। जिससे जमशेदपुर, आदित्यपुर, बंगाल के पुरुलिया, खड़गपुर व ओडिशा के लोगों को सुविधा मिलेगी। धालभूमगढ़ में प्रस्तावित एयरपोर्ट से मात्र 60 से 100 किलोमीटर की दूरी पर उड़ीसा बालासोर औद्योगिक क्षेत्र स्थित है। ऐसे में यह परियोजना काफी लाभकारी है। खनिजों से परिपूर्ण कोल्हान क्षेत्र में एयरपोर्ट निर्माण हो जाने से राज्य में निवेशक आकर्षित होंगे। एयरपोर्ट निर्माण को लेकर केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है।

Share This News

Latest Articles