हजारीबाग -ड्राइवर नहीं, खलासी चला रहा था बस — पदमा में दर्दनाक हादसा, राजश्री बस खाई में गिरी : दर्जनों घायल

KK Sagar
1 Min Read

हजारीबाग के पदमा थाना क्षेत्र में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जहां पटना से हजारीबाग आ रही राजश्री यात्री बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। यह घटना अहले सुबह लगभग 4 बजे के आसपास हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त बस को प्रशिक्षित चालक नहीं, बल्कि खलासी चला रहा था। अनुभव की कमी और लापरवाही के कारण वह बस पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ।

बस में कुल 20 से 25 यात्री सवार थे, जिनमें से 5 से 6 यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। हादसे के तुरंत बाद चालक और खलासी मौके से फरार हो गए। बस के शीशे तोड़कर यात्रियों ने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।

घटना की सूचना मिलते ही पदमा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के लिए एम्बुलेंस की मदद से स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।

यात्रियों ने बस चालक और खलासी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....