BSNL ने पेंशन कर्मियों के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट शिविर का किया आयोजन, कई जिलों के पेंशनर्स को होगा लाभ
1 min read
मिरर मीडिया : धनबाद BSNL मुख्यालय परिसर में पेंशनरों के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनाने के लिए दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमे धनबाद बोकारो समेत संथाल परगना के सभी जिलों के पेंशनर्स अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं।इसका सबसे फायदा यह होगा कि पेंशनर्स को बार बार बैंकों एवं अन्य सरकारी कार्यालयों के चक्कर नही लगाना पड़ेगा।
शिविर में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनाने वाले अधिकारी ने बताया कि भारत संचार निगम लिमिटेड अपने पेंशनर्स को सहूलियत देने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया है। इसका लाभ धनबाद मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों के अवकाश प्राप्त BSNL कर्मियों एवं पदाधिकारीयों को मिलेगा। इसके साथ ही पहचान पत्र का वितरण भी किया जाएगा ।