विदेश : भारत की मेजबानी में अगले महीने होने वाले जी –20 सम्मेलन से पहले अमेरिका का बयान सामने आया है जिसमें कहा गया है कि सम्मेलन में रूस –यूक्रेन युद्ध चर्चा के मुख्य मुद्दों में शामिल रहेगा।
मालूम हो कि अमरीकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने मंगलवार को एक प्रेसवार्ता दौरान कहा की यूक्रेन संघर्ष को लेकर दुनियाभर में हम अपने सहयोगी व साझेदार देशों से चर्चा करते रहते है। यह आगामी सभी वार्ताओं में मुख्य विषयों में शामिल रहेगा और इसमें कोई संदेह नहीं कि जी –20 शिखर सम्मेलन में भी ऐसा ही होगा। 24 फरवरी 2022 को शुरू हुए रूस –यूक्रेन संघर्ष में हजारों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है और लाखों लोग बेघर हो चुके है। बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चे पड़ोसी देशों में शरण लेने को मजबूर हैं।
ज्ञातव्य है कि 9 से 10 सितंबर तक नई दिल्ली में अयोजित इस बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन समेत सदस्य देशों के शासनाध्यक्षों के शामिल होने की संभावना है।