Homeधनबादउपवास कार्यक्रम आयोजन कर बैंक मोड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने बिजली की...

उपवास कार्यक्रम आयोजन कर बैंक मोड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने बिजली की लचर व्यवस्था का जताया विरोध : सुधार नहीं तो आंदोलन होगा व्यापक

मिरर मीडिया : लचर बिजली की व्यवस्था से पूरा धनबाद मानो अंधेरे में डूब चूका है। बिजली की अव्यवस्था और बिजली सब्सिडी के विरोध में शनिवार को बैंक मोड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स के चरणबद्ध आंदोलन के तीसरे चरण में उपवास कार्यक्रम आयोजित किया गया। बता दें कि जिस तरह की बिजली की घोर समस्या आ गई है व्यापार, घर गृहस्थी, बच्चों की पढ़ाई, लोगों के स्वास्थ्य सहित दैनिक क्रियाकलाप भी चिंताजनक हालात में पहुंच गई है। इसको लेकर लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है इस कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने आगाह किया है कि यदि इसके बावजूद भी बिजली में सुधार नही हुआ तो बैंक मोड़ चैम्बर सड़क पर उतरने को बाध्य हो जायेगा और आगे बृहद आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी।

आज के उपवास कार्यक्रम में बैंक मोड़ चैम्बर अध्यक्ष प्रभात सरोलिया सचिव प्रमोद गोयल पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र अरोरा जिला अध्यक्ष चेतन गोएनका महासचिव अजय लाल जीता महासचिव राजीव शर्मा राजेश गुप्ता लोकेश अग्रवाल संदीप मुखर्जी धनबाद विधायक राज सिन्हा जी सांसद प्रतिनिधि नितिन भट्ट भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह सुदर्शन जोशी सुरेश अग्रवाल सुशील नारनोली बलबीर सिंह राजपाल सोहराब खान नरेश खेरिया राजीव थंब अमर कुमार नितेश बजानिया जितेन्द्र सोनी बजरंग अग्रवाल संतोष गुप्ता राजेश टंडन सीटू अग्रवाल सन्नी सलूजा मनमीत सिंह अशोक अरोड़ा राकेश चौहान दर्शन वोरा सुशील सांवरिया आलोक रूंगटा श्रवण कुमार सुनील अग्रवाल अनिल अग्रवाल परेश सेठ उज्ज्वल कुमार रमेश चंडक सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे। चैम्बर एवं लोगों का भारी समर्थन एवं सहयोग मिला।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular