Homeराज्यJamshedpur Newsपथ विक्रेताओं का बन रहा स्मार्ट कार्ड, लगा कैंप

पथ विक्रेताओं का बन रहा स्मार्ट कार्ड, लगा कैंप

जमशेदपुर : पथ विक्रेताओं को पीएम स्वनिधि योजना का लाभ लेने, पथ विक्रेताओं का स्मार्ट कार्ड बनाने, डिजिटल ट्रांजैक्शन करने की जागरूकता व कैशबैक का लाभ दिलाने के लिए कैंप का आयोजन मानगो नगर निगम क्षेत्र में कराया जा रहा है। कैंप में वैसे पथ विक्रेताओं को जागरूक किया जा रहा है, जिनको पीएम स्व निधि योजना के तहत 10000 का लाभ नहीं मिला है व जिन्होंने अब तक स्मार्ट कार्ड का आवेदन का फॉर्म नहीं भरा है। साथ ही उन्हें अन्य योजनाओं से जोड़ने व सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से स्वनिधि से समृद्धि के तहत आवेदन फॉर्म भरवाए गए।

कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा ऐसे पथ विक्रेता जिन्हें 10000 का लाभ इस योजना से मिल चुका है, उन सभी डिजिटल ट्रांजैक्शन करना चाहिए और प्राप्त होने वाले कैशबैक का लाभ लेना चाहिए। कार्यपालक पदाधिकारी ने कहां जनपद विक्रेताओं को अब तक पीएम स्वनिधि योजना के तहत योजना का लाभ नहीं मिला है वह कार्यालय आकर आवेदन फॉर्म भर सकते है। आज मानगो डिमना रोड के कई वेंडिंग जोन में “मैं भी डिजिटल” कैंप का आयोजन किया गया और पथ विक्रेताओं को क्यूआर कोड उपलब्ध कराया गया। ताकि प्रतिदिन डिजिटल ट्रांजैक्शन कर कैशबैक प्राप्त कर सकें। कैंप में पीएम स्वनिधि योजना के तहत छुटे हुए पथ विक्रेताओं का आवेदन फॉर्म भी भरवाया गया जिन्हें अब तक 10000 का लोन प्राप्त नहीं हुआ है उनका भी आवेदन फॉर्म भराया गया। पदाधिकारी ने बताया “मैं भी डिजिटल” का आयोजन बैंकों व वेंडिंग जोन में किया जा रहा है और अधिक से अधिक पथ विक्रेताओं को डिजिटल लेनदेन के लिए जागरूक किया जाएगा।

कैंप का आयोजन नगर निगम के डिमना रोड, मानगो चौक आदि क्षेत्रों में किया जा रहा है। हाल में सरकार के द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में 16 फरवरी से प्लास्टिक के खिलाफ मुहिम चलाकर प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने संबंधी प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में आज नगर प्रबंधक दिनेश्वर यादव के द्वारा कई पथ विक्रेताओं को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने व पॉलिथीन, सिंगल यूज प्लास्टिक आदि में लेनदेन नहीं करने संबंधी जागरूक किया गया।

Most Popular