Thursday, March 28, 2024
Homeधनबाद10 से 16 फरवरी तक 1.44 लाख से अधिक लोगों ने खाई...

10 से 16 फरवरी तक 1.44 लाख से अधिक लोगों ने खाई फाइलेरिया की दवा

फाइलेरिया उन्मूलन के तहत 46.93% लोगों ने खाई दवा

मिरर मीडिया : फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर 10 फरवरी से शुरू हुए मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम में गुरुवार को 74 हज़ार 705 पुरुष और 69 हजार 955 महिलाओं को लेकर कुल एक लाख 44 हजार 660 लोगों ने दवा खाई। इसमें 1 से 19 वर्ष तक के 35697 व 19 वर्ष से ऊपर के 97185 लोग शामिल है।

इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने बताया कि आज दवा प्रशासक द्वारा घर घर जाकर लोगों को अपने सामने दवा खिलाई गई। वहीं सभी सीएचसी, पीएचसी, सदर अस्पताल, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, रेलवे अस्पताल, सेंट्रल हॉस्पिटल, सहित बीसीसीएल के सभी अस्पतालों में सुबह 10:00 बजे से संध्या 4:00 तक दवा खिलाई गई।

वहीं 10 फरवरी से 16 फरवरी तक जिले के 46.93% लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाई गई है। इसमें 647032 पुरुष व 594231 महिलाओं को लेकर कुल 12 लाख 41 हजार 263 लोगों ने दवा का सेवन किया है।

आज गोविंदपुर में 11778, टुंडी 4783, बाघमारा 27259, तोपचांची 9779, धनबाद 35893, झरिया 14103, निरसा 30541 व बलियापुर प्रखंड में 10524 लोगों को दवा खिलाई गई।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय हूँ, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ। विविध विषयों पर गहराई से शोध करके और उन्हें अपने विशिष्ट नजरिए से प्रस्तुत करके, मैंने पाठकों के बीच एक विश्वसनीय नाम बनाया है। मेरी लेखनी में ज्वलंत मुद्दों, सामाजिक परिवर्तनों और नवीनतम घटनाओं का समावेश होता है, जिससे पाठकों को विस्तृत और सटीक जानकारी मिलती है। मेरा उद्देश्य है कि समाचार को सच्चाई के साथ पेश किया जाए, जिससे समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन आए। मेरे लेखन का मूल मंत्र है - निष्पक्षता
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments