बहरागोड़ा के पंचायत भवन में 20 को लगेगा जनता दरबार, समस्याओं के समाधान के लिए लगेंगे 19 स्टॉल
1 min read
जमशेदपुर : बहरागोड़ा प्रखंड के खण्डामौदा पंचायत भवन में 20 फरवरी को सुबह 10:30 बजे से जनता दरबार का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, कल्याण, आपूर्ति, मनरेगा, आवास, विद्युत, आधार व वोटर कार्ड, राजस्व, श्रम नियोजन, कृषि पशुपालन, सहकारिता व संबद्ध विभाग, बैंक, जेएसएलपीएस, पंचायत विभाग, जनसंपर्क व विधि व्यवस्था व परिवाद समस्या समाधान को लेकर कुल 19 स्टॉल लगाए जाएंगे। सभी स्टॉल पर विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन, प्रचार-प्रसार तथा समस्याओं के समाधान व योजनाओं से जुड़े आवेदन लेने का निदेश सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को दिए गए है।