मिरर मीडिया : जम्मू-कश्मीर के कटरा में शुक्रवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक आज सुबह 5.01 बजे भूकंप से क्षेत्र हिल गया। वहीं रिक्टर स्केल पर 3.6 की तीव्रता वाला भूकंप रिकॉर्ड किया गया। जबकि भूकंप की गहराई का केंद्र जमीन के 10 किमी अंदर दर्ज किया गया है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप भारतीय समयानुसार 05:01:49 पर, अक्षांश: 33.10 देशांतर: 75.97 वहीं भूकंप की गहराई: 10 किमी थी जबकि भूकंप का स्थान जम्मू और कश्मीर का 97 किमी पूर्व कटरा में रहा।