Homeराज्यJamshedpur News22 अगस्त को थर्ड जेंडर के लिए धातकीडीह में आयोजित होगा कैम्प,...

22 अगस्त को थर्ड जेंडर के लिए धातकीडीह में आयोजित होगा कैम्प, लगाए जाएंगे 14 विभागों के स्टॉल

जमशेदपुर : 22 अगस्त को धातकीडीह सामुदायिक भवन, जमशेदपुर में ट्रांसजेन्डर/थर्ड जेन्डर समुदाय के लिए कैम्प सह मेला का आयोजन किया गया है। कैम्प के माध्यम से जिला प्रशासन का प्रयास है कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ते हुए उन्हें लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए। कैम्प के सफल आयोजन के लिए जिला उपायुक्त द्वारा सभी संबधित विभागीय पदाधिकारियों को निदेशित करते हुए स्टॉल लगाकर सरकार सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने का निर्देश दिया गया है। उन्होने कहा कि ट्रांसजेन्डर/थर्ड जेन्डर समुदाय को समाज की मुख्य धारा में लाने की दिशा में यह एक पहल है, उन्हें भी सरकारी योजनाओं का लाभ सुलभता से मिले यह सुनिश्चित की जाएगी।

इन विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं की दी जाएगी जानकारी

  1. स्वास्थ्य (स्वास्थ्य जांच व आयुष्मान कार्ड)
  2. समाज कल्याण
  3. यूआईडी ( आधार कार्ड)
  4. वोटर कार्ड
  5. आपूर्ति ( राशन कार्ड संबंधित)
  6. सामाजिक सुरक्षा (पेंशन)
  7. श्रम विभाग (ई-श्रम कार्ड)
  8. कौशल विकास (वोकेशनल ट्रेनिंग )
  9. बैंक (खाता खोलना)
  10. उद्योग (रोजगार के लिए ऋण)
  11. जेएसएलपीएस ( स्वयं सहायता समूह निर्माण)
  12. नगर निकाय ( आवास, शौचालय, स्वरोजगार के लिए ऋण इत्यादि)
  13. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण ( शौचालय निर्माण)
  14. शिक्षा विभाग (साक्षरता व प्रौढ़ शिक्षा)

शिविर के सफल संचालन के लिए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है, साथ ही सहयोग के लिए सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निदेशित किया गया है।

Most Popular