Homeराज्यJamshedpur Newsसीडीपीओ के 64 पदों पर होगी बहाली, 27 से आनलाइन आवेदन शुरू

सीडीपीओ के 64 पदों पर होगी बहाली, 27 से आनलाइन आवेदन शुरू

जमशेदपुर : राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की अनुशंसा पर झारखंड लोक सेवा आयोग तथा झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा लगातार बहाली निकाली जा रही है। इस क्रम में झारखंड लोक सेवा आयोग ने महिला, बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा विभाग की अनुशंसा पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों (सीडीपीओ) के 64 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन पदों पर नियुक्ति के लिए आनलाइन आवेदन 27 जून से भरे जाएंगे। आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 जुलाई निर्धारित की गई है। कुल पदों में 50 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं। नियुक्ति के लिए आवश्यक योग्यता स्नातक निर्धारित की गई है।

बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों की नियुक्ति प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा तथा साक्षात्कार के माध्यम से होगी। प्रारंभिक परीक्षा दो पत्रों की होगी जिनमें सौ-सौ अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। मुख्य परीक्षा हिन्दी, सामान्य अध्ययन तथा वैकल्पिक विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे। हिन्दी का पत्र 100 अंकों का होगा जिसमें न्यूनतम 30 अंक लाना अनिवार्य होगा। इसके अंक मेधा सूची में नहीं जुड़ेंगे। सामान्य अध्ययन में दो पत्र होंगे। प्रत्येक पत्र 100 अंक का होगा। वैकल्पिक विषय में गृह विज्ञान, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान तथा श्रम एवं समाज कल्याण विषय में से एक विषय अभ्यर्थियों का चुनना होगा। इसमें दो पत्रों की परीक्षा होगी तथा प्रत्येक पत्र 200 अंकों का होगा। साक्षात्कार 50 अंकों का होगा। इस परीक्षा में कार्मिक विभाग द्वारा तय न्यूनतम अंक लाना अनिवार्य होगा।

Most Popular