Homeराज्यJamshedpur Newsएमजीएम अस्पताल में बदलाव, अधीक्षक डॉ अरुण कुमार निलंबित, एडीएम लॉ एंड...

एमजीएम अस्पताल में बदलाव, अधीक्षक डॉ अरुण कुमार निलंबित, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर एनके लाल बने प्रशासक, रांची में उच्च स्तरीय बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने लिया फैसला

जमशेदपुर : स्वास्थ्य मंत्री ने एमजीएम अस्पताल के बदलाव के लिए रांची स्थित नेपाल हाउस में सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, स्वास्थ्य मंत्री के आप्त सचिव आसिफ एकराम, सुप्रीटेंडेंट, डीप्यूटी सुप्रीटेंडेंट, संयुक्त सचिव अलोक त्रिवेदी समेत एमजीएम के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में उन्होंने एमजीएम के अधीक्षक को निलंबित कर दिया। वहीं वर्षों से जमे तृतीय और चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों के स्थानांतरण के निर्देश दिए गए। इसके अलावा एमजीएम अस्पताल में कार्यरत जूनियर चिकित्सकों के बकाया वेतनमान सहित अन्य के आबंटन को आज ही भेजनें का निर्देश दिया। एमजीएम अस्पताल में बदलाव करते हुए अधीक्षक डॉ अरुण कुमार को निलंबित कर उनकी जगह एडीएम लॉ एंड ऑर्डर एनके लाल को प्रशासक का प्रभार सौंपा गया है। यह निर्णय झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने लिया। वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह को 11.78 करोड़ रुपए के उपकरण खरीदने का निर्देश दिया। इसके अलावा 2.29 करोड़ के फर्नीचर भी खरीदे जाएंगे। एमजीएम अस्पताल में वर्तमान आउटसोर्स कंपनी के कार्यरत कंपनी की स्थिति, उपस्थिति का आंकलन कर उपायुक्त से रिपोर्ट मांगी है।

Most Popular