HomeJharkhand Newsबद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ पूर्ण रूप से शुरू हुई...

बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ पूर्ण रूप से शुरू हुई चारधाम की यात्रा : 5 श्रद्धालुओं की मौत होने की खबर

चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है। बता दें कि 10 मई को अक्षय तृतीया के दिन केदारनाथ धाम के कपाट खुले। आज 2 दिन बीत गए हैं। वहीं 12 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट भी खुल गए। इधर 2 दिन में चारधाम यात्रा पर गए 5 श्रद्धालुओं की मौत होने की खबर है।

पहले दिन 10 मई को उत्तरकाशी में हादसा हुआ था, जिसमें 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। मरने वाले तीर्थ यात्री यमुनोत्री धाम के दर्शन करके लौट रहे थे। वहीं बीते दिन 11 मई को यमुनोत्री धाम के दर्शन करने गए 3 श्रद्धालुओं की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। उत्तराखंड में मौसम खराब रहने का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया हुआ है।

देवभूमि उत्तराखंड की प्रतिष्ठित चार धाम यात्रा शुरू हो गई। तीर्थयात्रा के पहले दिन 29,000 ज्यादा श्रद्धालु शामिल हुए। पिछले दो दिनों से केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री समेत तीनों धामों में भारी भीड़ लग गई।  देश-विदेश से हजारों तीर्थयात्रियों ने केदारनाथ धाम के दर्शन किये.” मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में केदारनाथ धाम, केदारनाथ पैदल मार्ग, केदारनाथ हाईवे और हेलीपैड पर कोई दिक्कत न हो, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

जिला प्रशासन द्वारा सीसीटीवी कैमरों के साथ एक अलग यात्रा नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। यात्रा नियंत्रण कक्ष में चौबीसों घंटे कर्मचारियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा यात्रियों द्वारा हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज करायी गयी समस्याओं का भी समाधान किया जा रहा है। इसके साथ ही यदि हेलीपैड और पैदल मार्ग, हाईवे और केदारनाथ धाम पर यात्रियों को कोई दिक्कत आती है तो प्रशासन द्वारा इसे सीसीटीवी कैमरों के जरिए देखा जा रहा है। साथ ही संबंधित अधिकारियों को वहां भेजकर यात्रियों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने की व्यवस्था की गयी है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular