Homeधनबादक्लासरूम की लड़ाई जान पर बन आई : सिंदरी डिनोबली स्कूल के...

क्लासरूम की लड़ाई जान पर बन आई : सिंदरी डिनोबली स्कूल के छात्र ने सहपाठी को बेरहमी से पीटकर कर दी हत्या

मिरर मीडिया धनबाद : विद्यालय में क्लासरूम की मारपीट इस हद तक पहुँच गई की मारपीट में जान गंवानी पड़ गई। आपको बता दें कि धनबाद सिंदरी के डिनोबली स्कूल में समाज को झकझोरने वाली घटना सामने आई है जहाँ क्लासमेट की आपसी विवाद बढ़ी और जान पर बन आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 वीं का छात्र अस्मित के सहपाठियों ने किसी बात को लेकर इतनी पिटाई कर डाली कि उसकी माैत हो गई। कक्षा में हुई मारपीट के दाैरान गंभीर रूप से जख्मी आकाश को धनबाद के SNMMCH लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

धनबाद में किसी स्कूल के क्लासरूम के भीतर छात्र की हत्या संभवत झारखंड की पहली घटना है। इस घटना को लेकर जहाँ छात्र के परिजन सदमे में हैं वहीं स्कूल प्रबंधन भी स्तब्ध है। सिंदरी डी -नोबिली स्कूल प्रबंधन ने छात्र के अभिभावक को सूचना दे कर बताया कि दसवीं के 14 वर्षीय छात्र अश्मित आकाश की मौत हो गई। स्कूल में सुबह किसी बात को लेकर दोस्तों के साथ मारपीट हो गई जिसके बाद गंभीर अवस्था में अश्मित जख्मी हो गया। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने परिजनों को सूचना दी। गंभीर अवस्था में छात्र को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत घोषित करने के साथ ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

मृत छात्र के पिता प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि मौत का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पा रहा है। हालांकि स्कूल के कुछ छात्र मेरे बेटे को कई दिनों से मारपीट कर रहे थे। आज भी मेरा बेटा स्कूल नहीं जाना चाह रहा था। लेकिन फिर एकाएक मन हुआ और वह स्कूल चला गया। स्कूल जाने के बाद यह घटना हो गई। उसने कहा कि मेरे बेटे की हत्या कर दी गई है। उसमें जो भी दोषी है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। फिलहाल अस्मित की मौत की वज़ह क्या है इसका खुलासा तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच से ही पता चल पायेगा। इस बाबत एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच सिंदरी पुलिस कर रहीं है। जांच पड़ताल के बाद जानकारी सामने आ पाएगी।

Share This News

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय हूँ, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ। विविध विषयों पर गहराई से शोध करके और उन्हें अपने विशिष्ट नजरिए से प्रस्तुत करके, मैंने पाठकों के बीच एक विश्वसनीय नाम बनाया है। मेरी लेखनी में ज्वलंत मुद्दों, सामाजिक परिवर्तनों और नवीनतम घटनाओं का समावेश होता है, जिससे पाठकों को विस्तृत और सटीक जानकारी मिलती है। मेरा उद्देश्य है कि समाचार को सच्चाई के साथ पेश किया जाए, जिससे समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन आए। मेरे लेखन का मूल मंत्र है - निष्पक्षता

Most Popular

RELATED ARTICLES