झारखंड में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सीएम हेमंत सोरेन ने लैपटॉप, मोबाईल और आर्थिक सहयोग दे कर किया सम्मानित
1 min read
मिरर मीडिया : रांची के प्रोजेक्ट भवन में माध्यमिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस बाबत झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने 68 छात्रों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि 10th, 12th के बाद अगली पड़ाव की पहली सीढ़ी की चिंता परिवार वाले ना करें इसके लिए सरकार आपको सहयोग करने के लिए तैयार है।

प्रथम आने वाले स्टूडेंट्स को ₹3 लाख, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को ₹2 लाख एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को ₹1 लाख की सम्मान राशि प्रदान की गई। साथ ही, प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी स्टूडेंट्स को एक लैपटॉप और एक मोबाईल फोन सम्मान स्वरूप दिया गया। बता दें कि इसके साथ ही साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 130 बच्चों को भी दी जानी है। उन्होंने कहा कि छात्रों के उत्साह बढ़ाने के लिए कई योजनाएँ शुरू की गई है।

CM ने ट्वीट किया
झारखण्ड में JAC/CBSE/ICSE बोर्ड 2022 में 10वीं-12वीं में विभिन्न विषयों में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाने वाले होनहार छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का अवसर मिला। सभी को हार्दिक बधाई और जोहार। सरकार की मदद से आज वंचित समाज के युवा भी विदेश में उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।