धनबाद – सोमवार को मैट्रिक की 28567 एवं इंटरमीडिएट की 4117 परीक्षार्थीयों ने दी परीक्षा
1 min read
मिरर मीडिया : मैट्रिक व इंटरमिडिएट की परीक्षा आज कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सह बज्रगृह – सह – जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी प्रेम कुमार तिवारी ने बताया कि आज सभी परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा निर्धारित समय से शुरू हुई। किसी भी सेंटर से कदाचार करने या अन्य किसी प्रकार की शिकायतें प्राप्त नहीं हुई।
जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार ने बताया कि आज 103 सेंटर पर मैट्रिक की परीक्षा में 28846 में 28567 परीक्षार्थी शामिल हुए तथा 279 अनुपस्थित रहे। 88 सेंटर पर संपन्न इंटरमीडिएट परीक्षा में 4166 में 4117 परीक्षार्थी शामिल हुए और 49 अनुपस्थित रहे।
परीक्षा के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने राजगंज इंटर कॉलेज, मध्य विद्यालय राजगंज, हाई स्कूल राजगंज सहित अन्य विद्यालयों का भ्रमण किया।