भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले मे ED झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रही है। इस पूछताछ के मद्देनजर मुख्यमंत्री आवास और राजभवन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं पूरे शहर में 2000 जवानों की तैनाती की गई है।
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस्तीफे की बात सामने आ रही है हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन सभी विधायक राजभवन पहुंच गए हैं।
वहीँ झारखंड के मुख्यमंत्री पद को लेकर हेमंत सोरेन के परिवार में मची रार के बाद मंत्री चंपाई सोरेन का नाम सामने आ गया है। चंपाई अभी हेमंत सोरेन की सरकार में मंत्री हैं। वह सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं। वही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अभी भी ED की पूछताछ जारी है.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सीएम इस्तीफा दे सकते हैं। वहीं, हेमंत सरकार में मंत्री चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है।