ED के तीसरे समन पर आज भी कार्यालय में पेश नहीं होंगे सीएम हेमंत सोरेन : समन के ख़िलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर कर चुके हैं याचिका
1 min read
मिरर मीडिया : ED ने लगातार तीसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कार्यालय में उपस्थित होने के लिए समन भेजा है। इससे पहले भी दो बार भेजे गए समन के बाद CM हेमंत सोरेन उपस्थित नहीं हुए थे जबकि इस समन के साथ ही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था और समन के ख़िलाफ सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया था।
वहीं एक बार फिर तीसरे समन में भी CM हेमंत सोरेन कार्यालय में पेश नहीं होंगे। ED ने जमीन से जुड़े मामले में तीसरी बार CM को समन भेजकर रांची स्थित ED कार्यालय में उपस्थित होने के लिए बुलाया है और इस बार भी CM उपस्थित नहीं होंगे।