HomeUncategorizedCM सोरेन का ED को जवाब देने का टाइम आउट अब आगे...

CM सोरेन का ED को जवाब देने का टाइम आउट अब आगे क्या? : 7वें समन की मियाद भी आज पूरी

मिरर मीडिया : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भेजे गए सातवां और आखिरी समन की मियाद आज पूरी हो चुकी है। बता दें कि मामला गलत तरीके से जमीन की खरीद बिक्री से जुड़ा है। जिसे लेकर ED ने अबतक लगातार समय समय पर 6 समन भेजा है और मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए अपने कार्यालय बुलाया था लेकिन किसी समन में CM हाजिर नहीं हुए ना ही मामले से जुड़े जवाब दिये। वहीं सातवें और आखिरी समन में ED ने मुख्यमंत्री को ख़ुद ही पूछताछ के लिए समय और स्थान तय करने को कहा था यानी सात दिनों में पहले दो दिन के अंदर हेमंत सोरेन को ये बताना था कि कब, कहाँ और कितने बजे आना है। जबकि इन सात दिनों के अंदर ED को मुख्यमंत्री का बयान दर्ज कार लेना था लेकिन आज इसकी भी मियाद ख़त्म हो गई।

इधर गाण्डेय सीट से विधायक के इस्तीफा देने लगातार यह खबर भी सामने आ रही थी कि हेमंत सोरेन अपने इस्तिफे के बाद अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बना सकते हैं जिसको विपक्ष ने भी जोर शोर से मुद्दा उठाया था वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी इस बाबत राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को पत्र लिखकर इससे अवगत कराया था। वहीं इस मामले में लगातार CM के साथ पार्टियों की मैराथन बैठक भी हुई जिसके बाद CM ने कहा कि मैं CM हूँ और मैं ही रहूँगा।

बहरहाल ऐसे में अब यह बड़ा सवाल उठता है कि क्या ED आगे की कुछ कानूनी कार्रवाई के लिए कदम उठा सकती है और अगर उठाती भी है तो वो कदम क्या होगा। कुल मिलाकर ED उन्हें गिरफ्तार भी कर सकती है या इस मामले में कोर्ट जाकर चार्जशीट भी दायर कर सकती है। यह देखने वाली बात होगी।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular