HomeधनबादDhanbad40 मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए दिया जाएगा कोचिंग :...

40 मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए दिया जाएगा कोचिंग : केयर एंड सर्व फाउंडेशन के कार्यकारिणी समिति की बैठक में और भी मुद्दों पर किया गया विचार विमर्श

मिरर मीडिया : धनबाद,केयर एंड सर्व फाउंडेशन सामाजिक संस्था के कार्यकारिणी समिति की बैठक आज जेसी मल्लिक रोड हीरापुर के ई टू ई कोचिंग परिसर दुर्गा मंदिर के निकट धनबाद में संपन्न हुई।

बैठक में कई महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की गई जिसमें संस्था के दो वर्षों के आय व्यय के संबंध में, संस्था को सुचारू रूप से चलाने, संस्था की स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाने, प्रतिदिन संस्था द्वारा जरूरतमंदों का भोजन सेवा सुचारु और स्वच्छ रूप से चलने के संबंध में, जरूरतमंदों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करने जिसमें माध्यमिक पास करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए कोचिंग के अभाव उच्च शिक्षा नहीं प्राप्त कर पाने वाले वैसे 40 छात्रों को संस्था द्वारा कोचिंग दिये जाने पर विचार विमर्श किया गया। वहीं इसके अलावे संस्था के पुनर्गठन पर भी विचार विमर्श किया गया।

बैठक में केयर एंड सर्व फाउंडेशन सामाजिक संस्था के प्रभात चंद्रा, राजेश सिंह, अखिलेश कुमार, सतीश कुमार सिंह, दीपानकर बनर्जी, समीर कुमार सरकार, घनश्याम दूबे, अभय कुमार, प्रभात रंजन कुमार,धनंजय कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह नीलकमल खवास, अलोक कुमार झा, बिश्वाजीत मुखर्जी, संजय कुमार, पापीनदर कुमार और अशोक भट्टाचार्य उपस्थित थे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular