जिले में 110 में से 108 अमृत सरोवर का निर्माण पूरा

Manju
By Manju
3 Min Read

जमशेदपुर : उपायुक्त विजया जाधव ने सभी बीडीओ के साथ आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अमृत सरोवर, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही विभिन्न योजनाओं के लिए प्रखंड स्तर पर अवशेष राशि को राजकोष में जमा करने का निदेश दिया। बैठक में निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन मौजूद रहे।

अमृत सरोवर योजना में घाटशिला प्रखंड में 2 सरोवर अपूर्ण हैं, बीडीओ घाटशिला ने बताया कि दोनों सरोवर जलछाजन मिशन के तहत बनना है, लेकिन भूमि विवाद के कारण निर्माण शुरू नहीं किया गया है। उपायुक्त द्वारा दूसरा स्थान चिन्हित कर अमृत सरोवर निर्माण का निर्देश दिया गया। जिले में 110 में से 108 अमृत सरोवर का निर्माण पूरा हो गया है। सभी सरोवर के किनारे बैठने की व्यवस्था, वृक्षारोपण और सरोवर में मछली पालन, बत्तख पालन शुरू कराने का निर्देश दिया गया। जिससे ग्रामीणों के लिए आर्थिकोपार्जन का साधन बन सके। पूर्ण अमृत सरोवर के लिए लाभुक समिति का गठन का निदेश दिया गया।

वहीं वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत 16 चिन्हित स्थलों में काम नहीं शुरू किए गए हैं, जिनमें बहरागोड़ा में 2, बोड़ाम 1, धालभूमगढ़ में 1, डुमरिया 5, गोलमुरी सह जुगसलाई 1, गुड़ांबादा 1, मुसाबनी 2, पटमदा 2 एवं पोटका में 1 शामिल हैं। कुछ जगहों में भूमि विवाद तथा अन्य कारण है। वहीं 139 खेल मैदान का निर्माण पूरा हो गया है। सभी पूर्ण खेल मैदान में 15वां वित्त से शौचालय और चेंजिंग रूम के निर्माण का निर्देश दिया गया। सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया कि ढलाई पूर्ण हो चुके चेंजिंग रूम और शौचालय को एमआईएस में क्लोज करें। सभी प्रखंडों में टीसीबी और फील्ड बंड की 100-100 योजनायें लेने का भी निर्देश दिया गया, यह सभी वन क्षेत्र में होंगे। साथ ही विभिन्न योजनाओं के लिए प्रखंड स्तर पर अवशेष राशि को यथाशीघ्र राजकोष में जमा करने का निदेश दिया। वैसी योजनाएं जो वर्तमान में क्रियान्वित नहीं की जा रही। उन सभी की राशि को विभाग को वापस करना है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *