कोरोना अपडेट – कोरोना के 19,406 नए आंकड़ों के साथ अबतक कुल 4,41,26,994 मामले
1 min read
मिरर मीडिया : कोरोना के भारत में एक दिन में 19,406 नए मामले आने से देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,41,26,994 पर पहुंच गई है, जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 1,34,793 हो गई है। वहीं इस दौरान कोरोना से 49 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,26,649 हो गई है।
आंकड़ों के अनुसार, देश में इस संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,34,65,552 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। वहीं, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 205.92 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।