डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: लगतार दूसरे दिन चला भी निगम का बुलडोजर: सड़क किनारे अवैध तरीके से कब्जाधारियों के खिलाफ मंगलवार को दूसरे दिन भी निगम की सख्ती देखने को मिली।
Table of Contents
हटिया मोड़ से विवेकानंद चौक तक चला अभियान
मंगलवार की सुबह करीब 8:00 बजे इंस्पेक्टर अनिल कुमार के नेतृत्व में एनफोर्समेंट की टीम हीरापुर इलाकों में सड़क किनारे अवैध कब्जा कर अस्थाई निर्माण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाया।
इस दौरान हटिया मोड़ से विवेकानंद चौक तक सड़क किनारे सभी दुकानों को हटाया गया। लगातार कार्रवाई के बाद भी दुकानदार अवैध तरीके से अस्थाई निर्माण कर दुकान लगा लेते थे,इस बार बुलडोजर चलाकर बनाए गए ढांचों को तोड़ दिया गया ताकि दुकान दोबारा न लग सके। वहीं कई दुकानदारों ने अवैध तरीके से वायरिंग कर रखी थी किसी ने सीसीटीवी भी लगा रखे थे जिसे तत्काल हटाया गया इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि अवैध तरीके से दुकान ऊपर से खुला वायरिंग के कारण अक्सर शॉर्ट सर्किट और आग लगने की घटना सामने आती है ऐसे में दुकानदारों को समझने की जरूरत है दुकानदारों की लापरवाही के कारण दूसरों को खामीयाजा भुगतना पड़ता है ।
वहीं जिन दुकानदारों ने सोमवार को दुकान नहीं खाली किए थे ।उन्हें भी खाली कराया गया एसडीएम आवास जे समीप आवंटित जगह से अधिक जगह घेरने वाले चौपाटी को इस बार फिर हिदायत दी गई उसने दुकान नहीं हटाई थी।
नालियों पर से भी हटाए गए अतिक्रमण
अतिक्रमण अभियान यहीं नहीं रुकी हीरापुर में पेयजल विभाग के समीप भी कई दुकानदारों ने सड़क किनारे अवैध तरीके से अस्थाई निर्माण कर लिया था। नाली के ऊपर भी अस्थाई तरीके से निर्माण कर दुकान लगा ली गई थी। कई किताब दुकानदार जिला परिषद की आवंटित दुकान के अलावा भी अवैध तरीके से किताब दुकान और होटल संचालित कर रहे थे ।इंस्पेक्टर अनिल कुमार के नेतृत्व में निगम की टीम ने वहां पर भी अतिक्रमण चलाया और नालियों पर जितने भी होटल और गुमटी लगाए गए थे सभी को हटाया। वहीं अस्थाई संरचना को बुलडोजर से ध्वस्त किया।
यह अभियान निरंतर रहेगी जारी: इंस्पेक्टर अनिल कुमार
मीडिया को जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि अवैध तरीके से सड़क किनारे दुकानदारों द्वारा अस्थाई निर्माण कर कब्जा कर लिया गया था। जिससे आम लोगों को आवागमन में समस्या उत्पन्न हो रही थी। कल की तरह आज भी अभियान चला कर दुकानों को खाली कराया गया है ।वहीं कई दुकान दार को हिदायत भी दी गई है अगर अवैध अतिक्रमण सड़क किनारे करते हैं तो सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार निगम कर रही कार्रवाई
बता दें कि निगम अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी क्रम में हीरापुर इलाकों से अभी अभियान की शुरुआत की गई है ।निगम का उद्देश्य सड़क किनारे अस्थाई अतिक्रमण को हटाना और आवागमन को सुचारू करना साथ ही नाली के ऊपर अगर अतिक्रमण है तो उसे भी हटाना, कोहिनूर मैदान वेंडिंग जोन में कोई दुकानदार जाने को तैयार नहीं है ऐसे में दुकानदारों को वेंडिंग जोन में शिफ्ट करना भी निगम की प्राथमिकता है। इसी के निहित यह अभियान चलाया जा रहा है। सड़क किनारे किसी भी प्रकार के अतिक्रमण के खिलाफ निगम निरंतर कार्रवाई करती रहेगी।
यह भी पढ़ें –
- Supreme Court ने दी चुनाव आयोग और केंद्र सरकार को नोटिस : Loksabha Election से पहले EVM-VVPAT पर उठे सवाल
- Senior Citizen वरिष्ठ नागरिकों की छूट वापस लेकर Railway ने कमाएं करोड़ों
- Dhanbad: ढुलू के खिलाफ सरयू राय धनबाद से पारी खेलने को तैयार, सभी पार्टियों से कर रहे हैं संपर्क, तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ भी खोला था मोर्चा
- तलगृह में जारी रहेगी पूजा,ज्ञानवापी स्थित व्यास जी के पूजा पर रोक लगाने से SC ने किया इंकार
- अब्देल फतह अल-सिसी लगातार तीसरी बार मिस्र के राष्ट्रपति पद की संभालेंगे कमान,नई राजधानी के नए संसद परिसर में लेंगे शपथ
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।