गोला गोलीकांड में रामगढ़ विधायक ममता देवी को कोर्ट ने सुनाई पांच साल की सजा : विधायकी भी ख़त्म

मिरर मीडिया : रामगढ़ विधायक ममता देवी को गोला गोलीकांड में एमएलए एमपी कोर्ट ने दोषी ठहराते हुए पांच साल की सजा सुनाई है। इसी के साथ अब विधायक की विधायकी भी समाप्त हो जाएगी। ममता देवी के मामले में भी कोर्ट के फैसले की कॉपी विधानसभा को भेजी जायेगी।  विधानसभा सजा की तारीख को इंगित करते हुए सदस्यता समाप्त करने का अधिसूचना जारी करेगा। बता दें कि प्रावधान के तहत किसी भी विधायक को 2 वर्ष से अधिक की सजा होने पर उनकी विधानसभा सदस्यता समाप्त हो जाती है।

जानकारी दे दे कि कोर्ट से सजा पाने के बाद सदस्यता गंवाने वालों की लिस्ट में ममता देवी के नाम के साथ कई विधायकों का नाम जुड़ा है। विधायकी कोर्ट की तरफ से सजा सुनाने के बाद खत्म हो चुकी है।  इनमें एनोस एक्का के अलावा कमल किशोर भगत, गोमिया विधायक योगेंद्र साव और सिल्ली विधायक अमित महतो और बंधु तिर्की शामिल हैं।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय हूँ, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ। विविध विषयों पर गहराई से शोध करके और उन्हें अपने विशिष्ट नजरिए से प्रस्तुत करके, मैंने पाठकों के बीच एक विश्वसनीय नाम बनाया है। मेरी लेखनी में ज्वलंत मुद्दों, सामाजिक परिवर्तनों और नवीनतम घटनाओं का समावेश होता है, जिससे पाठकों को विस्तृत और सटीक जानकारी मिलती है। मेरा उद्देश्य है कि समाचार को सच्चाई के साथ पेश किया जाए, जिससे समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन आए। मेरे लेखन का मूल मंत्र है - निष्पक्षता

Latest Articles