Homeराज्यJamshedpur Newsजेपीएससी : परीक्षा व साक्षात्कार की तिथि घोषित, जानें कब क्‍या होगा

जेपीएससी : परीक्षा व साक्षात्कार की तिथि घोषित, जानें कब क्‍या होगा

जमशेदपुर : झारखंड लोक सेवा आयोग यानी की जेपीएससी ने नियुक्ति की प्रक्रिया तेज कर दी है। इसके लिए कैलेंडर जारी कर साक्षात्कार तथा परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है। इंटरव्‍यू की संंभावित तिथि जनवरी से मार्च तक रखा गया है। जारी तीन माह के कैलेंडर के अनुसार 17 जनवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 तक साक्षात्कार लिया जाएगा। आयोग विवि में कई विषयों में सहायक प्राध्यापकों के पदों पर नियुक्ति के लिए इंटरव्‍यू लेगा। वहीं राज्‍य में मेडिकल अफसर और डाक्‍टरों की कमी दूर करने के लिए भी साक्षात्कार की तिथि निर्धारित कर दी है। दर्शनशास्त्र विषय का साक्षात्कार 17 जनवरी, जंतु विज्ञान का साक्षात्कार 24 जनवरी, खोरठा का साक्षात्कार 31 जनवरी, अंग्रेजी का एक/दो फरवरी, इतिहास का 16/17 फरवरी, नागपुरी का 24 फरवरी, राजनीति विज्ञान का एक मार्च, हिंदी का नौ/10 मार्च, उर्दू का 15/16 मार्च, अर्थशास्त्र का 21/22 मार्च तथा पंचपरगनिया विषय का साक्षात्कार 27/28 मार्च को आयोजित किया जाएगा। इसी तरह, स्वास्थ्य विभाग के अधीन दंत चिकित्सकों की नियुक्ति का साक्षात्कार सात से नौ फरवरी, नगर विकास विभाग में सहायक अभियंता (विज्ञापन संख्या 08/2018) की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार 13 से 14 फरवरी, सहायक अभियंता (विज्ञापन संख्या 08/2019) नियुक्ति के लिए परीक्षा 15 फरवरी को आयोजित की जाएगी। वहीं, पालीटेक्निक संस्थानों में रसायन विज्ञान विषय में व्याख्याता नियुक्ति के लिए साक्षात्कार 21 फरवरी तथा सिविल विषय में साक्षात्कार 28 फरवरी को होगा।

Most Popular