एफसीआईएल सिंदरी यूनिट प्रभारी उमेश चंद्र गौड़ को उनके सेवानिवृत्ति पर DAV सिंदरी ने दी विदाई

मिरर मीडिया : डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी के लोकल मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल समाप्त करते हुए एफसीआईएल सिंदरी यूनिट प्रभारी उमेश चंद्र गौड़ को उनकी सेवानिवृत्ति पर डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी के परिवार के लोगो ने विदाई दी। इस बाबत विद्यालय के प्राचार्य आशुतोष कुमार ने अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया।

बता दें कि 2021 में उमेश चंद्र गौड़ ने पदभार ग्रहण किया और सेवानिवृत्ति तक रहे। बता दें कि सम्मान सह विदाई समारोह में उमेश चंद्र गौड़ ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों और शिक्षकों का संबंध सड़क और राहगीर जैसा होता है शिक्षक रूपी सड़क को प्राप्त कर विद्यार्थी अपने मंजिल तक आसानी से पहुंच जाते हैं।

जीवन में सफलता का मूलमंत्र बताते हुए कहा कि काल करे सो आज कर की पंक्ति अपने जीवन में चरितार्थ करना चाहिए। कल क्या पढ़ना है, उसे आज पढ़ कर आए। इससे प्रश्न पूछने में आसानी होगी। वैसे डीएवी सिंदरी ने यह सुविधा उपलब्ध कराकर बच्चों की परेशानी को कम कर दिया है। यहां बच्चों को कल के पढाने के पाठ्यक्रम  को एक दिन पहले ही बच्चों को शिक्षकों द्वारा शाम 6 बजे तक प्रदान कर दिया जाता है।

आगे उन्होंने बताया कि बच्चों को अपने माता-पिता और शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए। आप बच्चों में असीम संभावनाएं हैं, बस लक्ष्य की तरफ निरंतर बढ़ते रहने की आवश्यता है।  इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाएँ मौजूद थे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles