डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: लोकसभा चुनाव को लेकर DC ने की वोटर अवेयरनेस फोरम की बैठक: लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में वोटर अवेयरनेस फोरम की बैठक का आयोजन किया गया।
27 अप्रैल तक सभी कर्मियों के मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के निर्देश
इस अवसर पर डीसी ने कहा कि वोटर अवेयरनेस फोरम के माध्यम से सभी कार्यालय प्रधान सुनिश्चित करें कि उनके सभी कर्मियों का नाम मतदाता सूची में शामिल है। यदि किसी कर्मी का नाम मतदाता सूची में नहीं है तो 27 अप्रैल तक वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा लें। साथ ही वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से भी अपना नाम मतदाता सूची में चेक करे। उन्होंने सभी को अपने-अपने कार्यालय में मतदाता शपथ और स्वीप एक्टिविटी से संबंधित विभिन्न गतिविधियां करवाने तथा कर्मियों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के सभी सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों में वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन किया जाना है। वोटर अवेयरनेस फोरम के अध्यक्ष संस्था के हेड होंगे और उन्हीं के द्वारा एक नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया जायेगा।
नोडल अधिकारी अपने कार्यालय में सभी कर्मचारियों को वोट करने के लिए करें प्रेरित: डीसी
उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कहा कि सभी नोडल अधिकारी अपने कार्यालय के सभी कर्मचारियों के साथ साथ उनके परिवार के लोगों को वोटर आईडी बनवाने के लिए प्रेरित करेंगे। अगर किसी कर्मचारी का वोटर लिस्ट में नाम नही है तो वो फार्म 6 भर सकते हैं। सभी लोग वोटर हेल्पलाईन एप्प डाउनलोड करेंगे एवं सभी कर्मचारी को भी एप्प को डाउनलोड करने के लिए कहेंगे।
डीसी ने की मतदान करने की अपील
साथ ही उपायुक्त ने निर्वाचन के दौरान सरकारी अथवा गैर सरकारी संस्थानों में कार्य कर रहे कर्मियों का अपने मताधिकार का प्रयोग करना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने संचालकों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही जानकारी देते हुए कहा कि कोई भी संस्थान सरकारी या गैर सरकारी मतदान के लिए छुट्टी में गए कर्मियों के वेतन में कटौती नही कर सकती है। साथ हीं उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि 25 मई के दिन छुट्टी नही मनाए बल्कि मजबूत लोकतंत्र के प्रति अपने ज़िम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए अवश्य से अवश्य मतदान करें।
डीसी समेत तमाम पदाधिकारी और कई संस्थान के प्रतिनिधि रहें मौजूद
बैठक में नगर आयुक्त रविराज शर्मा, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिता कुजूर, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, उप निर्वाचन पदाधिकारी कालिदास मुंडा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी सरकारी, गैर सरकारी, प्राइवेट संस्थान, के प्रतिनिधि मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें –
- LPG Gas Cylinder की कीमते हुई कम, जाने अब कितने में मिलेगा
- Dhanbad के जालान अस्पताल में भर्ती मरीज की मौत के बाद जमकर हंगामा : परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
- Bokaro – ओवरलोड वाहनों के खिलाफ बोकारो डीटीओ के नेतृत्व में चला सघन वाहन चेकिंग अभियान, तीन लाख जुर्माना वसूला
- RBI के 90वें स्थापना दिवस के मौके पर PM मोदी कार्यक्रम को करेंगे संबोधित, वर्ष 1935 में देश की केंद्रीय बैंक की हुई थी स्थापना
- आखिर कहां गया तेंदुआ? वन विभाग को नही मिला अब तक कोई सुराग, डर के साये में जी रहें है जमशेदपुरवासी
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।