डीडीसी ने सभी ईआरओ, एईआरओ के साथ की मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश
1 min read
जमशेदपुर : जिले में चलाये जा रहे मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 में अब तक की प्रगति की समीक्षा को लेकर उप विकास आयुक्त मनीष कुमार द्वारा ईआरओ व एईआरओ के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलाये जा रहे हाउस टू हाउस सर्वे कार्य की समीक्षा में उप विकास आयुक्त ने कहा कि बूथवार बीएलओ व सुपरवाइजर के कार्यों की समीक्षा करें, पन्ना वेरिफिकेशन पर विशेष ध्यान दें। फॉर्म 7 और फॉर्म 8 के लंबित आवेदनों को जल्द स्वीकृति दें साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण प्रतिवेदन समर्पित करें। पिछले चुनावों में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर विशेष रूप से फोकस करते हुए सभी ईआरओ व एईआरओ को शत प्रतिशत योग्य मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का निदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे मतदान केंद्रों के मतदाताओं से व्यक्तिगत रूप से भी मिलें और उन्हें मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के साथ साथ मतदान के लिए भी प्रेरित करें।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि इलेक्ट्रॉल लिटरेसी क्लब का गठन हो चुका है, चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके इसके लिए जरूरी है कि उस क्लब की गतिविधि को ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं तक ले जाएं। स्कूल, कॉलेज में चुनाव पाठशाला आयोजित करते हुए युवाओं को मतदान में आवश्यक रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करें।
सभी ईआरओ, एईआरओ को निदेश दिया गया कि वैसे सभी विधानसभा क्षेत्र जहां मतदान केंद्रों का रेशनलाइजेशन किया जाना है, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें अवगत कराएं। वैसे बूथ जहां 1500 से अधिक मतदाता हों, क्षतिग्रस्त मतदान केन्द्रों को दूसरे जगह शिफ्ट करने या अन्य कोई समस्या हो जिससे सुगम तरीके से मतदान कराने में बाधा उत्पन्न हो सकती है वैसे बूथों का भौतिक सत्यापन करते हुए रेशनलाइजेशन किए जाने का निदेश दिया गया। साथ ही राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी मतदाता सूची पुनरीक्षण में मतदाताओं को जागरूक करने में सहयोग लेने की बात कही गयी।
मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के अंतर्गत मतदाता सूची में नाम जोड़ना, हटाना, नाम व पता आदि त्रुटियों को शुद्ध करने, मृत व स्थानांतरित, फोटो अपडेट करने आदि से संबंधित कार्य किये जा रहे हैं। नाम जोड़ने के लिए बीएलओ के माध्यम से फॉर्म 6 भरना होगा। नाम हटाने के लिए फॉर्म 7, एन.आर.आई मतदाता के लिए फॉर्म 6A से नाम जोड़ा जा सकता है। किसी तरह के संशोधन के लिए फॉर्म 8 से आवेदन कर सकते हैं। वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से मतदाता स्वयं भी ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं। यह ऐप आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें या ऑनलाइन आवेदन चुनाव आयोग के वेबसाइट voters.eci.gov.in पर भी जमा कर सकते हैं। साथ ही किसी भी तरह की निर्वाचन संबंधी जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल कर सकते हैं।