सरायढेला स्थित राजा तालाब से मिला एक महिला का शव
1 min read
मिरर मीडिया : धनबाद के सरायढेला स्थित राजा तालाब से एक युवती का शव मिलने की खबर सामने आई है। खबर के अनुसार 24 वर्षीय महिला का शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सरायढेला थाना को दी जिसके बाफ घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने युवती को कब्जे में लेकर धनबाद SNMMCH ले गई जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया गया है कि महिला शादीशुदा है उनके पति कोलकाता के BSNL ऑफिस में कार्यरत है। महिला ने एक सप्ताह पहले ही एक शिशु को जन्म दिया है।
मृतिका के पिता कि माने तो विगत 3 महीने से यहाँ रह रही थी। और बुधवार 12 जुलाई की रात सभी परिवार के सदस्यों ने साथ बैठ कर खाना खाया और सोने चले गए। वहीं उन्होंने बताया कि सुबह लगभग 4 बजे जब उनकी आंख खुली तो घर का मुख्य द्वार खुला था जबकि उनकी बेटी अपने कमरे में नहीं थी। खोज बीन के बाद नहीं मिलने पर सरायढेला थाना में लापता होने की शिकायत के लिए गए परंतु वहां पता चला कि राजा तालाब में एक महिला का शव मिला है देखने पर पता चला कि शव शिल्पी का है।
हालांकि मृतिका के पिता ने अपनी बेटी की मौत का किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। लेकिन आत्महत्या की कोई भी वजह नहीं पता चल पाया।