फ्रांस के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, गर्मजोशी से हुआ स्वागत
1 min read
मिरर मीडिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने दो दिवसीय दौरे के तहत फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंच गए हैं। पीएम का विमान पेरिस के ओरली हवाई अड्डे पर उतर गया है। आपको बता दें कि भारतीय समयानुसार शाम के करीब 7:30 बजे पीएम मोदी सीनेट पहुंचेंगे। इस दौरान वह सीनेट के अध्यक्ष गेराड लार्चर से मुलाकात करेंगे।
बता दें कि फ्रांस की बास्टी दिवस के मौके पर बतौर मेहमान प्रधानमंत्री मोदी पेरिस पहुंचे है । जहां प्रधानमंत्री जी का भव्य स्वागत किया गया।
फ्रांस का बास्टी दिवस भारत के गणतंत्र दिवस के जैसा ही है। इस महोत्सव में होने वाले सैन्य परेड में भारत की तीनों सैनाएं सयुक्त रूप से भाग लेगी।
बहुत कम अवसरों पर फ्रांस सरकार इस महोत्सव में किसी विदेशी मेहमान को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित करती है। इसके पहले 2017 में अमेरिकी राष्ट्रपति को आमंत्रित किया गया था । वहीं दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद मैक्रों ने इस समारोह में पहली बार प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित किया गया है । दोनों नेताओं के बीच व्यक्तिगत दोस्ती काफी मशहूर है।
वहीं इस समारोह के बाद प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों के बीच कुछ अहम रक्षा सौदों पर हस्ताक्षर हो सकते है । साथ ही ऊर्जा, पर्यावरण, अंतरिक्ष व प्रशिक्षित कामगारों के आने –जाने को लेकर घोषणाएं भी संभव हैं।