डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: जेल से नही चलेगी दिल्ली की सरकार: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही है। इसी बीच दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने केजरीवाल की जेल से सरकार चलाने की मंशा पर बड़ा बयान दिया है। उपराज्यपाल ने कहा कि मैं दिल्ली की जनता को यह भरोसा दिलाता हूं कि सरकार जेल से नहीं चलेगी।
गिरफ्तारी और रिमांड के विरोध वाली केजरीवाल की याचिका पर HC ने हस्तक्षेप करने से किया इन्कार
इस बीच, गिरफ्तारी और रिमांड के विरोध में दिल्ली हाई कोर्ट में दायर याचिका पर केजरीवाल को बुधवार को कोई राहत नहीं मिली। गिरफ्तारी के मामले पर हस्तक्षेप करने से अदालत ने इन्कार कर दिया। अब छह दिन का ईडी रिमांड पूरा होने पर उन्हें गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां से अदालत गुरुवार को ही उन्हें ईडी रिमांड पर या फिर न्यायिक हिरासत में भेज सकती है।
दिल्ली में लगेगा राष्ट्रपति शासन?
नियमावली के अनुसार जेल के अंदर सीएम न तो वहां कोई बैठक कर सकते हैं और न ही फाइलों या पत्रों का आदान- प्रदान कर सकते हैं। इससे पद और गोपनीयता भी भंग होती है। अब अगर कैबिनेट बैठक नहीं होगी तो निर्णय नहीं लिए जा सकेंगे। एलजी की स्वीकृति के लिए भी फाइल सीएम द्वारा ही भेजी जाती है, लेकिन 21 मार्च से, जब से केजरीवाल गिरफ्तार हुई हैं, उक्त दोनों ही प्रक्रियाएं बंद है। आप सरकार के पास पूर्ण बहुमत है। इस सूरत में सीधे तौर पर राष्ट्रपति शासन नहीं लगाया जा सकता। ऐसा तभी संभव है, जब दिल्ली में सवैधानिक संकट पैदा हो जाए। सूत्रों की मानें तो अगर मुख्यमंत्री इस्तीफा नहीं देते एवं जेल से सरकार चलाने की नाकाम कोशिश करते रहते हैं तो लंबित फाइलों की संख्या बढ़ती जाएगी। इससे संवैधानिक संकट खड़ा होना तय है। हां, यदि केजरीवाल इस्तीफा देते हुए किसी और को सीएम बना देते हैं तो सरकार अवश्य ही बचे हुए अगले नौ-दस माह भी पूरे कर सकती है।
यह भी पढ़ें –
- लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर नामांकन शुरू, 4 अप्रैल तक 12 राज्यों की 88 सीटों पर होगा नामांकन
- Dhanbad News: स्वीप कोषांग के तहत जिला के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान
- Dhanbad के लोगों ने जमकर छलकाए जाम : Holi में करोड़ों के गटक गए Wine शराब
- Nirav Modi नीरव मोदी का बिकेगा करोड़ों का आलीशान बंगला
यहां पढ़े अन्य खबरें–
खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।