Dhanbad DC का बैंको को निर्देश | 10 लाख या उससे अधिक के लेने देने वाले संदेहास्पद खातों पर रखें विशेष नजर

KK Sagar
3 Min Read

Dhanbad DC सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में गुरुवार को Dhanbad के समाहरणालय स्थित सभागार में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ वित्तीय ट्रांजेक्शन से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों को लेकर बैठक की।

10 लाख या उससे अधिक के लेने देने वाले संदेहास्पद खातों पर विशेष नजर रखने के Dhanbad DC के निर्देश

इस दौरान उपायुक्त ने सम्बंधित बैंक के प्रतिनिधियों को कई आवश्यक दिशा- निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव आयोग के द्वारा जारी वित्तीय ट्रांजेक्शन से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराए जाए। उपायुक्त ने सभी बैंकों के प्रतिनिधि से कहा कि किसी भी खाते में 10 लाख या उससे अधिक के लेने देने वाले संदेहास्पद खातों पर विशेष नजर रखे तथा इसकी सूचना उपायुक्त कार्यालय को भी दे वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी पत्र आदेश के अनुसार कई निर्देश दिए गए है।

बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश देते Dhanbad DC
बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश देते Dhanbad DC

एटीएम वैन में सभी संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज व आईडी कार्ड रखने के Dhanbad DC के निर्देश

Dhanbad उपायुक्त ने कहा कि विभिन्न बैंकों के एटीएम मशीन में नगद राशि जमा करने वाले एटीएम वैन में सभी संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज व आईडी कार्ड को वाहन में साथ रखें ताकि किसी प्रकार के जांच के क्रम में स्थिति स्पष्ट हो सके।

Dhanbad जिला अंतर्गत संदेहास्पद नगदी लेन-देन की सूचना प्राप्त करने का निदेश

उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन न हो, इस पर ध्यान रखने की जरूरत है। Dhanbad उपायुक्त ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव के परिप्रेक्ष्य में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के अधीन निर्वाचन प्रक्रिया स्वच्छ बनाये रखने के लिए बैंकों के स्तर से संदेहास्पद नगदी लेन-देन पर समुचित कार्रवाई की जानी है। जिलान्तर्गत सभी बैंकों से निर्वाचन अवधी में संदेहास्पद नगदी लेन-देन की सूचना प्राप्त करने का निदेश दिया गया है। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी कालिदास मुंडा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला, सभी बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद रहें।

ये भी पढ़े…

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....