Table of Contents
Dhanbad लोकसभा क्षेत्र में चुनाव से पहले सियासी पारा हाई हो चूका है। जहाँ BJP ने दुलू महतो को टिकट देकर प्रत्याशी बनाया है वहीं कांग्रेस ने अबतक Dhanbad loksabha सीट पर किसी नाम की घोषणा नहीं की है लेकिन सरयू राय की एंट्री के बाद धनबाद की राजनीति का मूड कुछ और ही देखने को मिल रहा है। बता दें कि दुलू महतो के नाम की घोषणा के बाद से सरयू राय लगातार हमलावर है।
कई बार उन्होंने Dhanbad लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ढूलु महतो के ख़िलाफ बोलते नजर आए हैं। जबकि खुले मंच से उन्होंने महागठबंधन से ख़ुद को ढूलु के ख़िलाफ बेहतर उमीदवार होने की बात भी कह डाली है हालांकि अभी ना ही कॉंग्रेस इस मूड में दिख रही है और ना ही कांग्रेस ने अपना कोई उम्मीदवार ही उतारा है।
सरयू राय को भेजा गया वकालतन नोटिस : Dhanbad लोकसभा से BJP प्रत्याशी ढुल्लू महतो पर लगाए थें आरोप
विगत दिनों विधायक सरयू राय ने धनबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दुलू महतो के खिलाफ जमकर बरसे और इतना ही नहीं उन्होंने विधायक दुलू पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे। जिसके बाद Dhanbad loksabha क्षेत्र से BJP के प्रत्याशी विधायक ढुल्लू महतो ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय को वकील द्वारा वकालतन नोटिस भेज दिया है।

सरयू ने Dhanbad प्रत्याशी दुलू पर लगाए अनर्गल आरोप लेकिन प्रस्तुत नहीं कर पाए कोई प्रमाण
Dhanbad लोकसभा क्षेत्र से BJP प्रत्याशी दुलू महतो के वकील द्वारा भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि विधायक सरयू राय अपनी कही गई बातों के लिए माफी मांगे अन्यथा उनके खिलाफ मुकदमा किया जाएगा। विधायक दुलू द्वारा भेजे गए नोटिस में कहा गया कि विधायक सरयू राय ने फेसबुक पर लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई तरह के अनर्गल आरोप लगाए है लेकिन कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं किये गये है।
सरयू ने Dhanbad में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ढुल्लू महतो के खिलाफ लगाए थें कई आरोप

वहीं विधायक सरयू ने Dhanbad धनबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ढुल्लू महतो के खिलाफ कई आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके खिलाफ 50 मामले लंबित है। जबकि दो-तीन मामलों को मिलाकर 4 साल से अधिक की की सजा हुई है।
Dhanbad लोकसभा प्रत्याशी दुलू महतो की छवि धूमिल करने की कोशिश : माफी मांगे या चलेगा मुकदमा
Dhanbad loksabha क्षेत्र से भाजपा विधायक दुलू महतो के वकील द्वारा भेजे गए वकालतन नोटिस में कहा गया है की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरयू राय ने कई तरह के झूठे आरोप लगाकर उनके क्लाइंट की छवि धूमिल करने की कोशिश की है। वहीं सरयू राय ने कई तरह के ऐसे शब्दों का प्रयोग किया है जो पार्लियामेंट्री शब्दकोष में अनुचित है। जबकि प्रेस कॉन्फ्रेंस पूरी तरह से उनके क्लाइंट यानी दुलू महतो के सामाजिक छवि को धूमिल करने के लिए था। इधर भेजे गए नोटिस द्वारा सरयू राय से माफ़ी मांगने को कहा गया है कि या तो आप माफी मांगे अथवा आपके खिलाफ मुकदमा किया जाएगा।
सरयू राय ने की नोटिस मिलने की पुष्टि : Dhanbad loksbha प्रत्याशी ढुल्लू महतो पर लगाए गए आरोपों पर अडिग
वहीं जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने Dhanbad loksabha क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार और बाघमारा विधायक दुलू के वकील के तरफ से भेजे गए नोटिस मिलने की पुष्टि करते हुए कहा है कि उन्होंने जो भी आरोप लगाए हैं उस पर वे अडिग है। यह ढुल्लू महतो की चुनावी चाल है।
गौरतलब है कि जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने Dhanbad धनबाद के चुनावी पिच पर दुलू महतो के ख़िलाफ खुलकर खेलने को तैयार हैं हालांकि ये अलग बात है कि उन्हें अभीतक महागठबंधन के तरफ से बैटिंग करने का समर्थन नहीं प्राप्त हुआ है।
ये भी पढ़े….
- छात्र आत्महत्याओं पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त पहल: सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थानों के लिए जारी हुई 15 अनिवार्य गाइडलाइंस
- बिना टिकट की यात्रा पड़ी महंगी : धनबाद मंडल में चला मेगा टिकट चेकिंग अभियान में पकड़े गए 916 यात्री : वसूला गया 5.40 लाख जुर्माना
- एलेप्पी एक्सप्रेस में RPF की बड़ी कार्रवाई: ऑपरेशन ‘NARCOS’ के तहत ₹1.5 लाख कीमत का 10.2 किलोग्राम गांजा जब्त
- बच्चों को संभालें: अपमान से आहत नौवीं के छात्र ने उठाया कठोर कदम, छेड़छाड़ के आरोप में सरेबाजार हुई थी पिटाई
- जमुई – मणिद्वीप अकादमी में पढ़ रहे गरीब बच्चों को शिक्षा से वंचित करने का मामला पहुँचा राष्ट्रीय बाल आयोग