डिजिटल डेस्क । धनबाद : Train जबलपुर मंडल के कटनी-सिंगरौली रेलखंड के दोहरीकरण के मद्देनजर छतैनी एवं ब्योहारी स्टेशनों पर एनआई कार्य हेतु 07 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। जिनका विवरण निम्नानुसार है –
Train: यहां देखें पूरी लिस्ट…
- गाड़ी सं. 11651 जबलपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस – 09.04.24 से 22.04.24 तक रद्द
- गाड़ी सं. 11652 सिंगरौली-जबलपुर एक्सप्रेस – 10.04.24 से 23.04.24 तक रद्द
- गाड़ी सं. 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस – 10, 13, 17 एवं 20 अप्रैल को रद्द
- गाड़ी सं. 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस – 11, 16, 18 एवं 23 अप्रैल को रद्द
- गाड़ी सं. 22167 सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस – 14 एवं 21 अप्रैल को रद्द
- गाड़ी सं. 22168 हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस – 15 एवं 22 अप्रैल को रद्द
- गाड़ी सं. 19608 मदार जं.-कोलकाता एक्सप्रेस – 15 अप्रैल को रद्द
- गाड़ी सं. 19607 कोलकाता-मदार जं. एक्सप्रेस – 11 एवं 18 अप्रैल को रद्द
- गाड़ी सं. 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस – 12 एवं 19 अप्रैल को रद्द
- गाड़ी सं. 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस – 14 एवं 21 अप्रैल को रद्द
- गाड़ी सं. 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस – 15 अप्रैल को रद्द
- गाड़ी सं. 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस – 10 एवं 17 अप्रैल को रद्द
- गाड़ी सं. 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस – 10 एवं 17 अप्रैल को रद्द
- गाड़ी सं. 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस – 13 एवं 20 अप्रैल को रद्द
यह भी पढ़ें –
- Lok Sabha Election 2024: स्वीप कोषांग के तहत बूथों पर चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
- Dhanbad: निरसा में भारी मात्रा में अवैध लॉटरी जब्त, साथ 7 गिरफ्तार मुख्य सरगना आनन्द फरार
- Dhanbad: रमजान के महीने में भी वासेपुर में नहीं मिल रहा पीने को पानी, पेयजल कार्यालय पहुँच जताया विरोध
- Lok Sabha Election 2024: जब हम कर सकते हैं मतदान तो आप क्यों नहीं! हाथ पैर से लाचार दिव्यांगों ने कुछ इस तरह दिए संदेश
- Dhanbad में शुरू हुआ स्क्रैप का खेल : गोल्डन की कट रही चांदी
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।