डिजिटल डेस्क । धनबाद : Lok Sabha Election 2024: DC माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार Lok Sabha Election 2024 को लेकर स्वीप कोषांग के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। विभिन्न क्षेत्रों के विभिन्न बूथों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
लेख-सूची:
जिसके तहत ब्राह्मणडीहा पैक्स लिमिटेड, तोपचांची प्रखंड द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया एवं स्वतंत्र निष्पक्ष शांतिपूर्ण तथा निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनो में अपने मताधिकार के प्रयोग करने हेतु शपथ दिलाई गई।
Lok Sabha Election 2024: धनबाद प्रखंड में चलाया गया हस्ताक्षर अभियान:
वही धनबाद प्रखंड में हस्ताक्षर अभियान, शपथ ग्रहण एवं BLO द्वारा वोटर कार्ड में नाम सहित विभिन्न अभियान चलाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।
इसके अलावा आज एग्यारकुंड प्रखंड के रामानन्द स्मारक उच्च विद्यालय चाँच पोटरी बूथ नंबर 376,399 एवं 401 प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक तथा शिक्षिकाओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। तथा मतदाताओं से वोट करने की अपील की गई।
चुनाव से संबंधित फ्लोर गेम, क्विज प्रतियोगिता समेत कई अन्य गतिविधियां की गई एवं लोगों को शपथ दिलाई गयी
साथ ही पूरे धनबाद जिला में स्वीप कोषांग अंतर्गत मतदाता जागरुकता के तहत चुनाव से संबंधित फ्लोर गेम, क्विज प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, जागरूकता रैली, समेत कई अन्य गतिविधियां की गई एवं लोगों को शपथ दिलाई गई। साथ हीं लोगों में स्वीप गतिविधियों के तहत सेल्फी स्टैंड में सेल्फी भी ली।
इस दौरान स्वीप कोषांग द्वारा शपथ ग्रहण करवाते हुए निर्वाचन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु मतदान के दिन अपने अपने मत का प्रयोग करने हेतु सभी से अपील किया।
यह भी पढ़ें –
- Dhanbad: निरसा में भारी मात्रा में अवैध लॉटरी जब्त, साथ 7 गिरफ्तार मुख्य सरगना आनन्द फरार
- Dhanbad: रमजान के महीने में भी वासेपुर में नहीं मिल रहा पीने को पानी, पेयजल कार्यालय पहुँच जताया विरोध
- Lok Sabha Election 2024: जब हम कर सकते हैं मतदान तो आप क्यों नहीं! हाथ पैर से लाचार दिव्यांगों ने कुछ इस तरह दिए संदेश
- Dhanbad में शुरू हुआ स्क्रैप का खेल : गोल्डन की कट रही चांदी
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।