HomeधनबादDhanbadDhanbad: जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने किया शेल्टर होम का निरीक्षण, बच्चों...

Dhanbad: जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने किया शेल्टर होम का निरीक्षण, बच्चों की समस्याओं पर हुई चर्चा

धनबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के निर्देश पर जिले के सरकारी और गैर-सरकारी शेल्टर होम, आश्रय गृह और बालिका गृहों का निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार तिवारी के निर्देश पर अवर न्यायाधीश राकेश रौशन और सीडब्ल्यूसी चेयरपर्सन उत्तम मुखर्जी द्वारा किया गया।

निरीक्षण के दौरान धनबाद, बोकारो, गिरिडीह और कोडरमा समेत अन्य जिलों के बच्चों से बातचीत की गई। महिला अधिकारी, डीएलएसए कर्मी और पीओ एनआईसी की उपस्थिति में बच्चों की समस्याएं सुनी गईं। निरीक्षण के दौरान पश्चिम बंगाल के आसनसोल से ट्रांसफर होकर आई एक पितृहीन बच्ची के मामले को गंभीरता से लिया गया और संबंधित लोगों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।डालसा ने शेल्टर होम में रह रही बालिकाओं के रखरखाव को लेकर अपनी गंभीरता व्यक्त की है। हालांकि, जांच रिपोर्ट पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया गया।

इस मौके पर डीएलएसए से राजेश कुमार, मुस्कान चोपड़ा, डीसीपीयू से आनंद कुमार, प्रीति कुमारी, और बालिका गृह की अधीक्षक पूजा सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular